बांसगांव सांसद ने कैंट थाने में दी तहरीर : सांसद का आरोप - जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए श्री पासवान को जान से मारने को दी गयी धमकी
कमलेश पासवान ने कैट थाना में मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र
ए कुमार
गोरखपुर।। बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र। कमलेश पासवान ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधि को जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गुप्ता देने व जान-माल की धमकी दिया गया है। आगे अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि होप पैनेसिया हॉस्पिटल निकट छात्र संघ चौराहा थाना कैन्ट जनपद-गोरखपुर के निदेशक डॉ० प्रमोद सिंह व अनिल कुमार सिंह द्वारा 65 परिशत के हिस्सेदारी के अनुसार विगत 4-5 वर्षों से हॉस्पिटल को संचालित किया जा रहा है। परंतु चिकित्सा संस्थान में संसाधनों की कमी होने के कारण मरीजों के बेहतर इलाज व उपचार में परेशानी हो रही थी कि इसी बीच डॉ प्रमोद सिंह व इनके सह निदेशक द्वारा चिकित्सा संस्थान में संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए व सुचारू रुप से संचालन हेतु गुहार लगाऐ जिसके सापेक्ष डॉ प्रमोद सिंह अपने हिस्सेदारी का शेयर मुझे कानूनी नियमानुसार स्थानान्तरित करने को कहां । तत्पश्चात मेरे द्वारा हॉस्पिटल को सुचारू रूप से संचालन हेतु वार्ता के क्रम में मेरे द्वारा सहमति दे दिया गया जिसके अनुसार मुझे वह मेरे अन्य साथियों को निदेशक के रूप में नियमानुसार तय किया गया जिसका प्रक्रिया नियमानुसार चल रही है
इसी बीच दिनांक 22-06-2020 को दिन में लगभग 12:30 बजे उक्त चिकित्सा संस्थान के निर्देशक-श्री विजय कुमार पाण्डेय पुत्र शम्भु सरण पाण्डेय, निवासी शास्त्री नगर जनपद-महाराजगंज व पूर्व में रहे सदस्य श्री रामनिवास गुप्ता पुत्र बिंदेश्वरी व श्री अशोक मद्धेशिया पुत्र बिंदेश्वरी हालमुकाम-रामनगर कॉलोनी बक्शीपुर, गोरखपुर, रवि प्रकाश श्रीवास्तव निवासी आम बाजार बशारतपुर, गोरखपुर व श्री गोविंद प्रसाद पुत्र खदेरु राम निवासी मु0स0-576 पनियरा जनपद-महाराजगंज व इनके साथ आए हुए गोपाल मद्धेशिया पुत्र रामनिवास गुप्ता हालमुकाम-रामनगर कॉलोनी बक्शीपुर, गोरखपुर व श्री आनंद सिंह निवासी तारामंडल गोरखपुर, श्री अमृश राय निवासी बेतियाहाता थाना -कैंट, गोरखपुर वह अज्ञात 40 से 50 लोगों के साथ हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचकर डॉ प्रमोद सिंह वहां उपस्थित सह निदेशक से विवाद करने लगे इसी बीच मुझे सूचना प्राप्त होने के उपरांत मैं भी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाते हुए यह कहा कि आप लोग मुख्य गेट पर विवाद ना करके अंदर बैठकर अपसी समझौता कर लीजिए इतने में ही श्री गोपाल मद्धेशिया पुत्र रामनिवास गुप्ता हालमुकाम-रामनगर कॉलोनी बक्शीपुर गोरखपुर श्री आनंद सिंह निवासी तारामंडल, गोरखपुर व निर्देशक-श्री विजय कुमार पाण्डेय पुत्र शम्भु सरण पाण्डेय, निवासी शास्त्री नगर, जनपद महाराजगंज, व पूर्व में रहे सदस्य श्री रामनिवास गुप्ता पुत्र बिंदेश्वरी व श्री अशोक मद्धेशिया पुत्र बिंदेश्वरी हालमुकाम-रामनगर कॉलोनी बक्शीपुर, गोरखपुर, रवि प्रकाश श्रीवास्तव निवासी आम बाजार बशारतपुर, गोरखपुर व श्री गोविंद प्रसाद पुत्र खदेरुराम निवासी म0स0-576 पनियरा जनपद-महाराजगंज के द्वारा संयुक्त रूप से मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किये व गाली गुप्ता देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे व डॉ प्रमोद सिंह से मारपीट के लिए उतारु हो गये जिसको मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई (वीडियो कम्पैक्ट डिस्क संलग्न किया जा रहा है ) ।
मैं लोक सभा बांसगांव संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जनता से चुना हुआ भाजपा सांसद निर्वाचित हूं।जनप्रतिनिधि होने के कारण आम जनमानस के बुलाने पर उनकी मदद के लिए मौके पर पहुंचना मेरा कर्तव्य है। कृपया उपयुक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब न्यायसंगत कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे सम्पूर्ण दलित समाज व मुझे जैसे जनप्रतिनिधि व मेरी पार्टी की छवि खराब करने की नियत असफल हो सके।