सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत छह की रिपोर्ट निगेटिव, कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज
ए कुमार
प्रयागराज : प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट में पूर्व एसएसपी समेत छह लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई। अब उन्हें कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। पिछले सप्ताह बुधवार को पूर्व एसएसपी की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी बुधवार को पूर्व एसएसपी की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि ट्रू नेट मशीन से एसएसपी की जांच तो हुई लेकिन उससे कोरोना की सही पुष्टि नहीं हो पाई थी। इसके बाद आरटीपीसीआर जांच कराई कराई गई थी। आरटीपीसीआर जांच में निवर्तमान एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। एसएसपी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के दो दिन पहले उनका जिले से तबादला कर प्रतीक्षारत कर दिया गया था।