खुशखबरी :25 जून से एम्स, दिल्ली में शुरू होगी ओपीडी
ए कुमार
दिल्ली ।। अखिल आयुर्विज्ञान संस्था-एम्स में बंद चल रही ओपीडी सेवा 25 जून से शुरू होने जा रही है। अब यहां अन्य बीमारियों का इलाज भी हो सकेगा।
एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने सिलसिलेवार ढंग से ओपीडी सर्विस शुरू करने की मंजूरी दे दी।
एक दिन में 15 मरीज ही देखे जाएंगे। आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) सेवाएं पुराने मरीजों के लिए ही होंगी। लेकिन सीमित संख्या में नए रोगियों के लिए भी अप्वाइंटमेंट दिए जाएंगे।
ओपीडी सर्विस अभी सुबह के समय ही रहेगी। शाम के किसी डॉक्टर का अपाइंटमेंट नहीं मिलेगा।
जिन मरीजों को विभाग देखना चाहता है उनका नाम और फोन नंबर की लिस्ट फैकल्टी को 48 घंटे पहले देनी होगी। ओपीडी में मरीजों के इलाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ताई से पालन किया जाएगा।