तालाब बना सीतापुर लखीमपुर हाईवे मार्ग ,जिम्मेदारों को नही है फिकर
अजय सिंह
सीतापुर: जिला प्रशासन की लापरवाही से सीतापुर लखीमपुर हाईवे मार्ग पर आवागमन सड़क खराब होने की वजह से बाधित हो रहा है ।वही जिला प्रशासन आंख बंद कर तमाशा देख रहा है । बता दे कि लगभग 1 वर्ष से यह सड़क गड्ढे में तब्दील हुई है लेकिन आजतक न तो सम्बंधित विभाग न ही जिला प्रशासन इसको सही करने के लिये कोई कदम उठाता दिख रहा है ।
आलम यह है कि बरसात में यह सड़क तालाब बन गयी है । हाईवे होने के कारण इस पर जहां छोटी गाड़ियों व हैवी ट्रकों की सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन आवाजाही होती है, तो वही शहरी क्षेत्र होने के कारण बाइक व ऑटो की भी बड़ी संख्या रोज इस सड़क से गुजरने को मजबूर है ।
एक तो यह गड्ढायुक्त सड़क दूसरे पानी से भरकर यह तालाब की शक्ल अख्तियार कर ली है । इससे गुजरने वाले वाहनों को मजबूरन धीरे धीरे व संभल कर चलना पड़ता है जिससे रोज जाम लग जाता है । सब हैरान करने वाली बात यह है कि इस सड़क से जिले के लगभग सभी उच्चाधिकारियों का गुजरना भी होता है, बावजूद इसके न बनने से लोगो मे हैरानी के साथ आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है । अगर ऐसे ही चलता रहा और सड़क के गड्ढे नही भरे गये तो इस सड़क पर जल्द ही विरोधी दल के नेता सरकार को घेरने के लिये इस सड़क पर धान की रोपाई करने की योजना बना रहे है ।
एक तरफ सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव मौर्य सड़को को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी कर रखा है । वही सीतापुर का जिला प्रशासन सड़को को गड्ढा युक्त करने पर लगा हुआ है ।