बलिया में भी सलमान,आमिर, शाहरुख व करण जौहर के खिलाफ फूटा आक्रोश,चारो का हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका पुतला, की सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।।बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जुलूस निकाल कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर व आमिर खान को घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए दुर्गा चौक पर उनके प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया।
जिलाध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला तथा सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर व आमिर खान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने इन अभिनेताओं को सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार बताते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि सीबीआई जांच से दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चाइनीज सामानों को भी जलाया।
जिला संयोजक अजय सिंह ने कहा कि धोखेबाज चीन व्यापार कर हमसे अरबों रुपये कमाता है। यदि चीन को हराना है तो उसके सामानों का बहिष्कार किया जाय। इस मौके पर रोहित सिंह, सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, सनत त्रिपाठी, राजीव सिंह चंदेल, सत्या सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, मोतीलाल खरवार आदि मौजूद थे। अध्यक्षता रजनीश प्रताप सिंह व संचालन अतुल पांडेय ने किया।