नवल मद्देशिया बने अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा के कोषाध्यक्ष,स्थानीय स्वजातियो ने किया जोरदार स्वागत
फ़ाइल फोटो
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा के राष्ट्रीय महामंत्री रवि आर्य मद्धेशिया ने शनिवार को नगर निवासी नवल कुमार मद्धेशिया को संगठन का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया । उनके मनोनयन पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। नवल मद्देशिया को स्वजातीय बन्धुओ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत नवल मद्देशिया ने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसका बखूबी से पूरे मनोयोग के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूँगा। कहा कि स्वजातीय समाज के किसी भी कार्य मे कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार रहूंगा। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने नवल कुमार मद्देशिया को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके मनोनयन से संगठन को बल मिलेगा। इस मौके पर चंदन कुमार, नीलेश मद्देशिया, मनीष, धन्नू, कमलेश, आर्यन गुप्ता, सत्यम, राहुल, आदि रहे।


