Breaking News

डीएम ने किया योगाभ्यास, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो




बलिया: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप सिंह ने रविवार को योगाभ्यास किया। उन्होंने योगाभ्यास का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसका उद्देश्य यही है कि हर व्यक्ति योग से जुड़े और निरोग रहे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डीएम श्री शाही ने कहा कि वर्तमान में जिस कोरोना महामारी से विश्व जूझ रहा है, उसका भी इलाज योग में हैं। योग के जरिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जो हर बीमारी से लड़ने के लिए मजबूत बनाती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हर हाल में योग को अपनाएं। इससे हम सब स्वस्थ रहेंगे और अनावश्यक बीमारियों पर खर्च होने से भी निजात मिलेगी।