Breaking News

महिला अस्पताल के लैब में भी पहुंचा कोरोना ,मचा हड़कम्प ,रविवार को ही दुसरी बार मिले 10 और पॉजिटिव


मधुसूदन सिंह
बलिया ।।  बलिया में चूणामणि सूर्यग्रहण ने जबरदस्त असर दिखाया है ,और इसके प्रभाव से एक ही दिन में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये । यही नही कोरोना ने महिला अस्पताल में भी अपने प्रवेश के साथ हड़कम्प मचा दिया है ।रविवार को कोरोना पॉजिटिव 10 और लोगों की दूसरी सूची जारी होते ही जनपद में हड़कम्प मच गया । क्योंकि एक तरफ जहां अब तक के एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव 20 मरीज मिले है , वही कोरोना ने महिला अस्पताल के लैब में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है । बता दे कि सुबह जो सूची जारी हुई थी उसमें 10 पॉजिटिव मिले थे लेकिन शाम ढलते ढलते 10 और नये मरीजो की सूची आते ही हड़कम्प मच गया क्योंकि इस बार कोरोना ने महिला अस्पताल को भी निशाना बना लिया है । महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।

    शाम को आयी सूची में बेरुआरबारी में 2,पंदह में 3,बैरिया में 1,रसड़ा में 1,महिला अस्पताल में 1,दुबहड़ में 1 और बेलहरी ब्लॉक में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है । अब बलिया में कुल 31 एक्टिव कोरोना पेशेंट हो गये है जिनका इलाज L1 कोविड हॉस्पिटल बसंतपुर में चल रहा है । अब तक कुल 90 लोग पॉजिटिव पाये गये जिनमे से 59 लोग इलाज के बाद निगेटिव होकर अपने अपने घरों को चले गये है । महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने की घटना , बलिया स्वास्थ्य विभाग के लिये दूसरी घटना है जिसमे कोई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुआ है ।