Breaking News

राजघाट के राप्ती नदी मुक्ति धाम पर शहीद का पार्थिक शरीर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन




ए कुमार
गोरखपुर।। जम्मू कश्मीर नौशेरा सेक्टर5/1 G R हो रहे क्रास फायरिंग में गोरखा रेजिमेंट के नेपाल निवासी जवान दीपक कार्की जो शहीद हो गये थे ,का पार्थिक शरीर गोरखपुर एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान के साथ गोरखा रेजिमेंट के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया । एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने राजघाट राप्ती नदी मुक्ति धाम पर पहुंचे , जहां जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  घाट पर सैनिक सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गया। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
 जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही नेपाल से परिजनों ने गोरखा रेजिमेन्ट में पहुंच कर अधिकारियों में मुलाकात किया । वहां से परिवार के सदस्य राप्ती नदी के मुक्ति धाम पर पहुंच कर  श्रद्धांजलि दी ,वहीं क्षेत्र में भी मातम छा गया।   तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ राजधाट स्थित मुक्ति धाम पर ले जाया गया। राजघाट मुक्तिधाम पर डीएम एसएसपी के अलावा पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ  एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिकारियों सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।