बड़ी खबर: सुबह सुबह गोली मारकर एक अधेड़ की हुई हत्या
बलिया ।। जनपद के रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ से दुर्जनपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार सुबह नारायणगढ़ निवासी भूपेन्द्र पटेल उम्र लगभग 54 साल की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। गोली लगने से भूपेंद्र पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुबह 6 बजे के आसपास वह कही दूध देने जा रहे थे कि रास्ते में घात लगाए हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी । घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है । घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।