फर्रुखाबाद से बड़ी खबर : कोतवाली के सिपाही की कोरोना से हुई मौत,कोतवाली 72 घंटे के लिये बन्द, एसपी एएसपी सीओ सभी होम क्वांरेटीन
ए कुमार
फर्रुखाबाद ।।
फर्रुखाबाद कोतवाली के सिपाही की कोरोना से मौत का मामला
सिपाही की मौत के बाद एसपी ,एएसपी , सीओ सिटी , सभी हुए होम क्वांरेटीन
कोतवाली का पूरा स्टाफ सिपाही, दरोगा एसएचओ हुए क्वांरेटीन
कोतवाली के पूरे स्टाफ की कराई जाएगी कोविड-19 की जांच
शहर कोतवाली को 72 घंटे के लिए किया गया बंद
कोतवाली की समस्याएं थाना मऊदरवाजा मे जायेगी सुनी
थाना मऊदरवाजा व पुलिस लाइन दोनों की देखरेख में चलेगी शहर कोतवाली