Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की खबर की हुई पुष्टि : बाँसडीह रोड थाना के कोरोना पॉजिटिव के 4 परिजन मिले पॉजिटिव,आज मिले 10 पॉजिटिव


मधुसूदन सिंह
बलिया ।। कोरोना की सटीक सूचना देने में बलिया एक्सप्रेस की खबर एक बार फिर सच्ची साबित हुई है । सुबह बलिया एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित की थी कि एक पॉजिटिव के 4 परिजन भी पॉजिटिव मिले है, उसकी जिला प्रशासन के द्वारा जारी बुलेटिन के द्वारा पुष्टि हुई है । आज जारी बुलेटिन में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है ।
   आज मिले 10 मरीज में से 5 मरीज हनुमानगंज ब्लॉक से ,3 दुबहड़ ब्लॉक से, 1 बेरुआरबारी ब्लॉक से और 1 मरीज पंदह ब्लॉक से मिले है ।