हथियारबंद बदमाशो ने मजदूरों से लुटे 25 हजार रुपए नगद,डीजल,9 मोबाइल,व रुद्राक्ष की माला
मझौवां, बलिया।। हौसला बुलंद बदमाशों ने रविवार की रात पचरुखियां मौजे में चल रहे ड्रेजिंग कार्य करने वाले मजदूरों
की असलहे के दम पर लगभग 25 हजार नगदी, 9 मोबाइल व 300 लीटर डीजल उठा ले गए।पीड़ितों ने इसकी सूचना हल्दी थानाध्यक्ष के साथ विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। फिर विभागीय अधिकारियों ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सोमवार को तड़के घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय व सीओ बैरिया अशोक कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही इस घटना को कारित करने वाले बदमाशो की शिनाख्त करने में लग गये है ।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि सड़क का कार्य कर रहे मजदूर रात को सो रहे थे कि रात लगभग 10 के करीब ट्रैक्टर पर सवार होकर बदमाश आये और असलहे के बल पर मजदूरों से लगभग 25 हजार नगद,9 मोबाइल ,300 लीटर डीजल और एक रुद्राक्ष की माला लेकर फरार हो गये । मजदूरों का कहना है कि हम लोग बाहरी होने के कारण किसी का भी विरोध नही कर पाये ।