हल्दी (बलिया)गांव के नौजवान बने कोरोनावारियर्सःगांव की सफाई के साथ किया सेनिटाइजेशन, लोगो मे बांटे मास्क ,जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री
हल्दी (बलिया)गांव के नौजवान बने कोरोनावारियर्सःगांव की सफाई के साथ किया सेनिटाइजेशन, लोगो मे बांटे मास्क ,जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
हल्दी बलिया 5 अप्रैल 2020 ।। आज पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लाकडाउन लगा हुआ है। जिससे गरीब ,असहाय ,निर्धन लोगों का जीवन कठिन हो गया है। उक्त लोगों के सहायतार्थ सभी सरकारी महकमे के साथ ही साथ समाजसेवी भी लोगो की हर संभव सहयोग कर रहे है ।इसी का नजारा हल्दी ग्राम सभा मे देखने को मिला जिसमे समाज सेवी गणेश यादव ने अपने ग्रामीण मित्रों के साथ मिल कर साफ सफाई का काम करते हुए सेनेटाइजेशन का कार्य किये और आवश्यक लोगो मे मास्क का भी वितरण किये। उक्त लोगों ने राहत हेतु मास्क पाकर खुशी जाहिर की । इनकी टीम के सदस्य समस्याग्रस्त लोगो को ढूढ़ कर उनको यथासम्भव सहयोग भी कर रहे है।, इनके मित्रो में अजित ओझा , मुकेश गुप्ता ,मोनू ओझा रवि पांडेय नासिर साई,रिंटू सिंह विवेक , मंजीत इस कार्य मनोयोग से लगे रहे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
हल्दी बलिया 5 अप्रैल 2020 ।। आज पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लाकडाउन लगा हुआ है। जिससे गरीब ,असहाय ,निर्धन लोगों का जीवन कठिन हो गया है। उक्त लोगों के सहायतार्थ सभी सरकारी महकमे के साथ ही साथ समाजसेवी भी लोगो की हर संभव सहयोग कर रहे है ।इसी का नजारा हल्दी ग्राम सभा मे देखने को मिला जिसमे समाज सेवी गणेश यादव ने अपने ग्रामीण मित्रों के साथ मिल कर साफ सफाई का काम करते हुए सेनेटाइजेशन का कार्य किये और आवश्यक लोगो मे मास्क का भी वितरण किये। उक्त लोगों ने राहत हेतु मास्क पाकर खुशी जाहिर की । इनकी टीम के सदस्य समस्याग्रस्त लोगो को ढूढ़ कर उनको यथासम्भव सहयोग भी कर रहे है।, इनके मित्रो में अजित ओझा , मुकेश गुप्ता ,मोनू ओझा रवि पांडेय नासिर साई,रिंटू सिंह विवेक , मंजीत इस कार्य मनोयोग से लगे रहे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098