Breaking News

लखनऊ ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की अपनी पुरानी रवायत,मुस्लिम धर्म गुरुओं संग मदरसों के बच्चों ने किया टार्च व मोमबत्तियों से पीएम के आह्वान का समर्थन

लखनऊ ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की अपनी पुरानी रवायत,मुस्लिम धर्म गुरुओं संग मदरसों के बच्चों ने किया टार्च व मोमबत्तियों से पीएम के आह्वान का समर्थन
ए कुमार

लखनऊ 5 अप्रैल 2020 ।।

देश में गंगा जमुनी तहज़ीब की फिर दिखी बेहतरीन मिसाल

पीएम मोदी की अपील का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया स्वागत

दारुल उलूम फरंगी महल ऐशबाग में हुआ सवागत

मौलाना ख़ालिद रशीद समेत कई उलमा ने किया स्वागत

उलमा के साथ मदरसे के बच्चे भी हुए शामिल

मुह पर मास्क हाथो में मोमबत्ती और टॉर्च लेकर हुए शामिल

मोमबत्ती और टोर्च को रौशन करके किया गया स्वागत

कोरोना वायरस से मुल्क की हिफाज़त की हुई ख़ास दुआ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098