Breaking News

सिर्फ पुलिसिंग ही नही सामाजिक सरोकारों से भी है हल्दी (बलिया) थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय का नाता

 सिर्फ पुलिसिंग ही नही सामाजिक सरोकारों से भी है हल्दी (बलिया) थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय का नाता
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट




हल्दी बलिया 15 अप्रैल 2020 ।।पुलिस विभाग पर मनमानी का आरोप तो अक्सर लगते रहते हैं जिसके कारण पुलिस की साख खराब होती है ,लेकिन इसी पुलिस विभाग में कुछ ऐसे अधिकारी भी है जो जहां पुलिसिंग को लेकर सख्त दिखते है तो वही सामाजिक सरोकारों के समय दुसरो के दुख में द्रवित भी हो जाते है और जनमानस में जहां भी रहे है इसी गुण के कारण सराहे गये । हम बात कर रहे है  हल्दी थाने के  थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय की , जिनके दरियादिली का आज पूरे क्षेत्र में चर्चा है। थाने का सुन्दरीकरण की बात करें या ग्रामीणों का सहयोग करने की बात हो सब समय वे चर्चा में रहते हैं।मंगलवार को भी मानवता का ऐसा ही मिशाल प्रस्तुत कर सबके दिलों में बैठ गए ।
थाना क्षेत्र के पिन्डारी गांव निवासी  श्यामबिहारी यादव का इकलौते पुत्र राजकुमार यादव (30 वर्ष) की मौत चार दिन पहले बुखार से हो गई थी।राजकुमार की शादी को सिर्फ दो माह ही हुआ था।श्यामबिहारी की चार पुत्रियाँ व एक ही पुत्र था जो कुछ दिनों से बाहर  गाड़ी चलाकर परिवार  की व्यवस्था पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा था। अत्यंत गरीब परिवार होने की सूचना पाकर सत्येंद्र राय ,पिंडारी निवासी आचार्य सुनील कुमार द्विवेदी के यहाँ अपने हमराहियों एवं डॉ अजय कुमार पांडेय के साथ गए तथा सभी लोग श्याम बिहारी यादव के  घर पहुंचे । थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय ने आटा ,चावल आलू ,रिफाइन, सरसों तैल व नगदी आदि दिया। गमजदा परिवार को ढाढ़स बधाते हुए कहा कि और जरुरत हो जरुर बताना । तथा इन लोगो के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य नित्यानंद यादव, राधेश्याम यादव, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098