Breaking News

भरखनी हरदोई: किसानों ने फसलों के नुकसान से आजिज होकर ब्लाक कार्यालय में बंद किए गोवंश,गांव वालों का धरना प्रदर्शन जारी, डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े

भरखनी हरदोई: किसानों ने फसलों के नुकसान से आजिज होकर ब्लाक कार्यालय में बंद किए गोवंश,गांव वालों का धरना प्रदर्शन जारी, डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े
ए कुमार

हरदोई 4 मार्च 2020 ।। आवारा गोवंश से परेशान भरखनी ब्लाक के ग्रामीणों ने आज ब्लॉक के अंदर गायों को खदेड़ दिया। हालत यह हो गई कि ब्लॉक कार्यालय गौशाला में तब्दील हो गया। मालूम हो कि आवारा गायों की वजह से किसानों की फसलों की बर्बादी के चलते किसान बेहद परेशान व आक्रोशित हैं।

उसी आक्रोश का कारण रहा कि आज आसपास के गांव के ग्रामीणों ने अपने खेतों में फसल को बर्बाद करने वाले गोवंश को ब्लॉक की तरफ खदेड़ते हुए ब्लॉक के अंदर तक भर दिया। इस दौरान किसान लाठी-डंडों से लैस दिखे तथा सरकार के विरुद्ध बेहद आक्रोशित वह आक्रामक हैं।

आक्रोशित किसान प्रदर्शन भी कर रहे हैं तथा उनकी मांग है कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक उनका यह प्रदर्शन चलता रहेगा। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने ब्लॉक में भी ताला भी डाल दिया है, जिससे ब्लॉक कार्यालय का कामकाज प्रभावित है।