Breaking News

बलिया :सीएमओ के नेतृत्व में विभाग ने बनाया इतिहास,पहली बार कर्मचारियों के पिछले तीन साल के देयकों का किया भुगतान

बलिया :सीएमओ के नेतृत्व में विभाग ने बनाया इतिहास,पहली बार कर्मचारियों के पिछले तीन साल के देयकों का किया भुगतान

बलिया 25 मार्च 2020 ।। बलिया के स्वास्थ्य विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र के नेतृत्व में एक और इतिहास बनाया है । पल्स पोलियो अभियान और टीकाकरण अभियानों में शतप्रतिशत सफलता पाने के बाद इस बार अपने कर्मचारियों के तीन वर्षों तक के देयकों का भुगतान करके एक इतिहास ही बना दिया है । यह कारनामा तब हुआ है जब इस विभाग के प्रमुख कर्ताधर्ता /वरिष्ठ लिपिक मुन्ना बाबू जेल में है और विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने देयकों के लंबित भुगतान के लिये कई बार हड़ताल तक  की थी  । सीएमओ डॉ प्रीतम कुमार मिश्र के नेतृत्व में व एसीएमओ/डीडीओ डॉ केडी प्रसाद के मार्गदर्शन में कनिष्ठ लिपिक मनोज सिंह यादव द्वारा इस कारनामे को अंजाम तक पहुंचाया गया । मनोज यादव ने 24 मार्च को ही पिछले तीन वित्तीय वर्षो से विभिन्न कर्मचारियों के जितने भी देयक लंबित थे उनके बिलो को पास कराकर ट्रेजरी पहुंचाने का काम किया गया है । वही पेंशनरों के भी देयकों को ट्रेजरी भेज दिया गया है । श्री यादव के अनुसार इस समय किसी भी कर्मचारी का कोई भी देयक शेष नही है । जिन लोगो का वाद माननीय न्यायालय में चल रहे है उनका भुगतान माननीय न्यायालय से निर्णयोपरांत कर दिया जाएगा । बता दे कि बलिया में यह पहली बार स्वास्थ्य विभाग के इतिहास में हुआ है कि 31 मार्च के पहले ही सभी कर्मचारियों के लंबित देयकों के बिल का भुगतान हो गया , कोई शेष नही रहा ।