Breaking News

बलिया : तहसीलदार बांसडीह की भागदौड़ अब ला रही है रंग, बांसडीह क्षेत्र में 5 परीक्षार्थियों को किया गया रिस्टीकेट

 बलिया : तहसीलदार बांसडीह की भागदौड़ अब ला रही है रंग, बांसडीह क्षेत्र में 5 परीक्षार्थियों को किया गया रिस्टीकेट


बांसडीह बलिया 25 फरवरी 2020 ।। बांसडीह तहसीलदार गुलाब चंद्रा के ऐलान कि बांसडीह क्षेत्र में नकल करने या कराने का हुआ प्रयास,तो मिलेगी जेल का असर अब केंद्रों पर दिखने लगा है । आज सुबह की पाली में  श्री शिवमंगल सिंह
इंटर कालेज बेरुआरबारी में 2 तथा चकफूल इंटर कालेज चकफूल में 3 छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया और सभी पांचों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया । इन दोनों जगहों पर कार्यवाही केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा ही कि गयी है ।इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तहसीलदार के ऐलान का खौफ कितना है ।