Breaking News

रसड़ा बलिया : बोलेरो को बचाने में अनियंत्रित हुआ ट्रक, मकान से टकराकर किया ध्वस्त, चालक घायल

 बोलेरो को बचाने में अनियंत्रित हुआ ट्रक, मकान से टकराकर किया ध्वस्त, चालक घायल
ललन बागी



रसड़ा बलिया 25 फरवरी 2020 ।। रसड़ा छितौनी नगरा मार्ग पर तेज गति से आ रही ट्रक के अनियन्त्रित होकर मकान से टक्करा जाने से ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे आस पास के लोगो ने स्थानीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया,जहां इलाज चल रहा है।
बताते चले कि मंगलवार की सुबह भोर मे नगरा की तरफ से तेज गति से आ रही एक ट्रक, रसड़ा से जा रही ट्रक को साइड देने का प्रयास करती तब तक एक बोलोरो बीच से क्रास करने लगी जिसको बचाने के चक्कर मे ट्रक अनियन्त्रित हो गया और तेज गति होने के कारण एक मकान से जा टकराया । ट्रक के टकराने से मकान क्षति ग्रस्त होकर ध्वस्त हो गया और इसमें ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया । संयोग यह रहा कि मकान में कोई मौजूद नही था जिससे किसी के जान  की कोई क्षति नही हुई । ड्राइवर जोकुम राम पुत्र लाल विहारी निवासी ग्राम सुकुर राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र घायल हो गया जिसका समाचार लिखे जाने तक रसड़ा सी एच सी मे इलाज चल रहा था ।