वाराणसी : सांसद रवि किशन के पिता पंचतत्व में हुए विलीन ,सांसद श्री शुक्ला के बड़े भाई रामशुक्ल ने दी मुखाग्नि
वाराणसी : सांसद रवि किशन के पिता पंचतत्व में हुए विलीन ,सांसद श्री शुक्ला के बड़े भाई रामशुक्ल ने दी मुखाग्नि
ए कुमार
वाराणसी 1 जनवरी 2020 ।।गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन के पिता का मंगलवार को निधन हो गया। बुधवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि बुधवार सुबह 10:00 बजे सांसद रवि किशन वाराणसी पहुंचे इसके बाद दोपहर में बीएचयू से मणिकर्णिका घाट तक शव यात्रा निकाली गई ।शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए । इस शव यात्रा में स्थानीय लोगो के अलावा गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के हजारों लोग भी शामिल हुए ।मणिकर्णिका घाट पर सांसद के पिता का अंतिम संस्कार किया गया जहां सांसद के बड़े भाई रामशुक्ल ने मुखाग्नि दी।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं डॉ विश्राम(पूर्व नगर मजिस्ट्रेट बलिया) की कविता से-----
दिन बीतें होली के जैसे,
रातें सभी दिवाली हों;
गले मिलें हम ईद के जैसे,
ख़ुशियाँ क्रिसमस वाली हों;
शुचिता रखें विचारों में हम,
नीयत कभी न काली हों;
सावन हो मनभावन सबका,
ऋतुएँ सब मतवाली हों।
नव वर्ष की असीम माँगलिक कामनाएँ ।