देवरिया : पंकज बीज कंपनी द्वारा बंजर जमीन में किया गया पौध रोपण ,जॉगिंग ट्रैक व खेलकूद के मैदान का किया गया सुन्दरीकरण
पंकज बीज कंपनी द्वारा बंजर जमीन में किया गया पौध रोपण ,जॉगिंग ट्रैक व खेलकूद के मैदान का किया गया सुन्दरीकरण
कुलदीपक पाठक
देवरिया 1 जनवरी 2020 ।। जनपद के ग्राम भीमपुर मे टाटा धान्य सीड्स एवं पंकज बीज कंपनी के तत्वाधान मे बंजर पड़ी ग्राम सभा की जमीन में पौध रोपण एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया गया । इस निमित्त आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र यादव व संचालन अजय तिवारी द्वारा किया ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम वासियो का विशेष योगदान रहा । ग्राम वासियो के सहयोग से वंजर जमीन पर जॉगिग ट्रेक का निर्माण कराया गया। वहीं खेलकूद जैसे दौड़ प्रतियोगिता एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई।
आपको बता दें कि इस आयोजन में स्थानीय लेखपाल द्वारा बृक्षारोपण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल पूनम मौर्या ने बताया की गॉव के सभी लोग अब जगरूक होते जा रहे हैं बच्चे विकास के दौड़ मै आगे जा रहे है साथ ही यहाँ पर्यावरण को लेकर खास इंतजाम किया गया है।जिसमे भीमपुर गौरा, मुडाडीह, पोखरभिंडा भीमपुर, के युवको ने खेलकुद की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और चयनित बच्चों को ग्राम के विशिष्ट लोगो द्वारा सम्मानित किया गया। देवरिया जनपद के सुरक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा द्वारा पार्क का उद्धघाटन किया गया। इस प्रतियोगिता मे विजयी बच्चों को ट्राफी, मैडल और साल देकर समान्नित किया गया।
जिसमे कंपनी के एरिया मैनेजर नीरज सिंह, पंकज बीज कंपनी के हरिकेश विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं डॉ विश्राम(पूर्व नगर मजिस्ट्रेट बलिया) की कविता से-----
दिन बीतें होली के जैसे,
रातें सभी दिवाली हों;
गले मिलें हम ईद के जैसे,
ख़ुशियाँ क्रिसमस वाली हों;
शुचिता रखें विचारों में हम,
नीयत कभी न काली हों;
सावन हो मनभावन सबका,
ऋतुएँ सब मतवाली हों।
नव वर्ष की असीम माँगलिक कामनाएँ ।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 1 जनवरी 2020 ।। जनपद के ग्राम भीमपुर मे टाटा धान्य सीड्स एवं पंकज बीज कंपनी के तत्वाधान मे बंजर पड़ी ग्राम सभा की जमीन में पौध रोपण एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया गया । इस निमित्त आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र यादव व संचालन अजय तिवारी द्वारा किया ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम वासियो का विशेष योगदान रहा । ग्राम वासियो के सहयोग से वंजर जमीन पर जॉगिग ट्रेक का निर्माण कराया गया। वहीं खेलकूद जैसे दौड़ प्रतियोगिता एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई।
आपको बता दें कि इस आयोजन में स्थानीय लेखपाल द्वारा बृक्षारोपण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल पूनम मौर्या ने बताया की गॉव के सभी लोग अब जगरूक होते जा रहे हैं बच्चे विकास के दौड़ मै आगे जा रहे है साथ ही यहाँ पर्यावरण को लेकर खास इंतजाम किया गया है।जिसमे भीमपुर गौरा, मुडाडीह, पोखरभिंडा भीमपुर, के युवको ने खेलकुद की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और चयनित बच्चों को ग्राम के विशिष्ट लोगो द्वारा सम्मानित किया गया। देवरिया जनपद के सुरक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा द्वारा पार्क का उद्धघाटन किया गया। इस प्रतियोगिता मे विजयी बच्चों को ट्राफी, मैडल और साल देकर समान्नित किया गया।
जिसमे कंपनी के एरिया मैनेजर नीरज सिंह, पंकज बीज कंपनी के हरिकेश विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं डॉ विश्राम(पूर्व नगर मजिस्ट्रेट बलिया) की कविता से-----
दिन बीतें होली के जैसे,
रातें सभी दिवाली हों;
गले मिलें हम ईद के जैसे,
ख़ुशियाँ क्रिसमस वाली हों;
शुचिता रखें विचारों में हम,
नीयत कभी न काली हों;
सावन हो मनभावन सबका,
ऋतुएँ सब मतवाली हों।
नव वर्ष की असीम माँगलिक कामनाएँ ।