Breaking News

बलिया में नव वर्ष पर 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिये निकली भव्य कलश यात्रा,नगर भ्रमण के बाद विद्वान आचार्यो ने मंत्रोचार के बीच स्थापित कराये सभी 108 कलश


 बलिया में नव वर्ष पर 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिये निकली भव्य कलश यात्रा,नगर भ्रमण के बाद विद्वान आचार्यो ने मंत्रोचार के बीच स्थापित कराये सभी 108 कलश





बलिया 2 जनवरी 2020 ।।महावीर घाट स्थित गायत्री मंदिर से  108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के निमित्त भव्य कलशयात्रा बुधवार 1 जनवरी 2020 को धूमधाम से निकाली गयी।जिसमें जनपद के कोने-कोने से आये हुए हजारों मां गायत्री के श्रधालुओं ने भाग लिया।
कलश शोभायात्रा का शुभारंभ बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ  प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे के द्वारा मशाल जलाकर किया गया।इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने गायत्री माता के स्वरूप का पूजन किया।कलशयात्रा महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ से चमनसिंह बाग रोड़, लोहापट्टी से चौक होते हुए सिनेमा रोड,महाबीर मंदिर सेबालेश्वर मंदिर रोड, नया चौक जापलिनगंज से चित्रगुप्त से भृगु ऋषि के मंदिर पहुंची, जहां कलश पूजन कर जल भरायी हुआ।इस दौरान नगर के व्यापारियों द्वारा जगह- जगह फूल वर्षा कर गायत्री परिजनों का स्वागत किया गया।इस कलश यात्रा के दौरान बैंडबाजा पर मधुर ध्वनियों के बजने के साथ ही समाज को जगाने वाली विभिन्न झाकियां भी निकाली गई।बीच-बीच में विभिन्न देवी-देवताओं के गगन भेदी जयकारों से पूरे नगर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया। भृगु आश्रम से यह कलश यात्रा  सतीश चंद कालेज, मालगोदाम रोड़, स्टेशन रोड़ चौक शहीद पार्क से गुदरी बाजार होते हुए पुनः महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंची, जहाँ हरिद्वार से आये विद्वान आचार्यों शशिकांत सिंह, बसंतीलाल सोलंकी, गुण सागर राणा व दिलथीर यादव के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से कलश स्थापना का कार्य सम्पन्न कराया गया।केन्द्रीय कार्यालय प्रमुख लालमोहर सिंह यादव ने बताया कि शोभायात्रा प्रभारी संजय कुशवाहा की टीम व यज्ञ  सुरक्षा दल के प्रभारी पं. अनिल द्विवेदीजी के टीम का सराहनीय योगदान रहा।