रुद्रपुर देवरिया : 100 लीटर कच्ची शराब के साथ ग्राम प्रधान का हुआ चालान :रूद्रपुर के भरोहिया गांव के प्रधान पर हुई कार्रवाई
100 लीटर कच्ची शराब के साथ ग्राम प्रधान का हुआ चालान :रूद्रपुर के भरोहिया गांव के प्रधान पर हुई कार्रवाई
कुलदीपक पाठक
रुद्रपुर देवरिया 3 जनवरी 2020 ।।भरोहिया के ग्राम प्रधान का बुधवार को पुलिस ने सौ लीटर कच्ची शराब के साथ चालान कर दिया। प्रधान के घर से शराब बनाने के सामान और उपकरण भी बरामद हुए। प्रधान पर कच्ची शराब का धंधा चलाने का आरोप है। प्रभारी निरीक्षण अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि एक माह पूर्व आबकारी और पुलिस की टीम ने भरोहिया गांव में कच्ची शराब के अड्डे पर छापामारी की। गांव के प्रधान गुड्डू यादव के घर शराब की भट्ठियां धधक रही थी। टीम को देख प्रधान भाग गया। बुधवार की सुबह पुलिस को गांव में शराब बेचने की शिकायत मिली। एसआई एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम भरोहिया गांव पहुंची। उस दौरान जरीकैन में रख कर शराब बेचने के लिए लेकर जा रहा था। प्रधान के घर में शराब बनाने के बर्तन, गुड़, नौशादर आदि सामान भी मिले। आपको बता दें कि प्रधान पर कच्ची शराब बनाने के आरोप में सात बार पुलिस कार्यवाही कर चुकी है। प्रधान जेल से रिहा होने के बाद फिर कच्ची शराब के धंधे में लिप्त हो जाता है। ग्रामिणो कि माने तो वह घर और गांव के बागीचे में शराब बेचता है। जिसके चलते भरोहिया गांव में कच्ची शराब बेचने पर सुबह से शाम तक पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। नशे में धुत लोग कई बार गांव में बवाल भी कर चुके हैं।
कुलदीपक पाठक
रुद्रपुर देवरिया 3 जनवरी 2020 ।।भरोहिया के ग्राम प्रधान का बुधवार को पुलिस ने सौ लीटर कच्ची शराब के साथ चालान कर दिया। प्रधान के घर से शराब बनाने के सामान और उपकरण भी बरामद हुए। प्रधान पर कच्ची शराब का धंधा चलाने का आरोप है। प्रभारी निरीक्षण अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि एक माह पूर्व आबकारी और पुलिस की टीम ने भरोहिया गांव में कच्ची शराब के अड्डे पर छापामारी की। गांव के प्रधान गुड्डू यादव के घर शराब की भट्ठियां धधक रही थी। टीम को देख प्रधान भाग गया। बुधवार की सुबह पुलिस को गांव में शराब बेचने की शिकायत मिली। एसआई एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम भरोहिया गांव पहुंची। उस दौरान जरीकैन में रख कर शराब बेचने के लिए लेकर जा रहा था। प्रधान के घर में शराब बनाने के बर्तन, गुड़, नौशादर आदि सामान भी मिले। आपको बता दें कि प्रधान पर कच्ची शराब बनाने के आरोप में सात बार पुलिस कार्यवाही कर चुकी है। प्रधान जेल से रिहा होने के बाद फिर कच्ची शराब के धंधे में लिप्त हो जाता है। ग्रामिणो कि माने तो वह घर और गांव के बागीचे में शराब बेचता है। जिसके चलते भरोहिया गांव में कच्ची शराब बेचने पर सुबह से शाम तक पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। नशे में धुत लोग कई बार गांव में बवाल भी कर चुके हैं।