Breaking News

CAA पर हो रहे बवाल पर कर्नाटक के मंत्री ने याद कराया गोधरा कांड , बोले- कहीं टूट न जाए बहुसंख्यकों का सब्र

CAA पर हो रहे बवाल पर कर्नाटक के मंत्री ने याद कराया गोधरा कांड , बोले- कहीं टूट न जाए बहुसंख्यकों का सब्र


बेंगलुरु 21 दिसम्बर 2019 ।। नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश भर में हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. हिंसा की वजह से सिर्फ यूपी में ही कई लोगों की जान चली गई है. प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों से लगातार अपील की जा रही है कि वे शांति बरतें और हिंसा से दूर रहें. इस बीच, बीजेपी शासित कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने विवादास्पद बयान देकर भड़की इस विरोध की आग में घी डालने का काम किया है. रवि ने गुजरात के गोधरा में हुए दंगों का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि 'बहुसंख्यक आबादी' के धैर्य की परीक्षा न ली जाए.
दरअसल, येदियुरप्पा सरकार में पर्यटन मंत्री रवि कांग्रेस नेता यूटी खादर के एक बयान से नाराज थे. कांग्रेस नेता ने 17 दिसंबर को कहा था, 'देश जल रहा है लेकिन कर्नाटक में शांति है. मैं कर्नाटक के सीएम को चेतावनी देता हूं कि अगर आपने नागरिकता एक्ट लागू किया तो मैं कसम खाकर कहता हूं कि प्रदेश जलकर राख हो जाएगा.'
इस बयान पर पर्यटन मंत्री रवि ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ऐसी मानसिकता वाले लोगों ने गोधरा में आग लगाई और कारसेवकों को मार डाला था. उम्मीद है कि उन्हें याद होगा कि क्या जवाब दिया गया था, अगर उन्हें याद नहीं है तो दोबारा कर सकते हैं. बहुसंख्यक बहुत धैर्यशील हैं. कृपया इतिहास में झांकिए और देखिए कि क्या हुआ जब बहुसंख्यकों के धैर्य का बांध टूटा गया.'
CAA पर हिंसा जारी
सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. यूपी में हालात बेहद खराब हैं. प्रदेश के 18 से ज्यादा शहरों में हिंसा की घटनाएं हुईं. कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने पुलिसवालों पर पथराव किया. कई लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति की अपील की है.