Breaking News

बलिया : पराली जलाने वाले हो जाएं सावधान, अब सेटेलाइट से हो रही निगरानी

पराली जलाने वाले हो जाएं सावधान, अब सेटेलाइट से हो रही निगरानी

बलिया 3 दिसंबर 2019: फसल अवशेष जलाये जाने की घटना पर सेटेलाईट के जरिए भी 24 घण्टे निगरानी की जा रही है। पूरी घटना स्थान सहित रिकार्ड हो रहा है। अब इन्हीं रिकार्ड के आधार पर शासन के आदेशानुसार उस जगह का भौतिक सत्यापन कर दोषी के विरूध विधिक/जुर्माना की कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने किसानों से अपील की है कि फसलों के अपशिष्टों को न जलायें। उसकी जगह पर फसल अपशिष्टों का वैकल्पिक उपयोग यथा वायो एनर्जी, कम्पोष्ट खाद आदि में करें। फसलों के अपशिष्टों को जलाये जाने के मामले प्रकाश में आने पर सम्बन्धित घटनास्थल का भौतिक सत्यापन कराते हुए दोषी पाये जाने पर विधिक/जुर्माना की कार्यवाही की जायेगी।