Breaking News

बलिया : बिजली कर्मियों में सुरक्षा किट का प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया वितरण

बलिया : बिजली कर्मियों में सुरक्षा किट का प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया  वितरण


बलिया 20 दिसम्बर 2019: विद्युत दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विद्युत वितरण खंड डिवीजन-2 के विशुनीपुर सब स्टेशन पर हुआ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर कार्य कर रही ओरियन सिक्योर सलूशन कंपनी के अधिकारियों ने बिजली से जुड़े कार्य करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को बताया। साथ ही सुरक्षा किट का वितरण भी वहां मौजूद सभी लाइनमैन को किया गया। 

किट वितरण के बाद कार्यशाला को संबोधित करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट निदेशक कर्नल राजेश बक्शी ने सभी लाइनमैन को हमेशा सतर्क रहकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा किट का सही उपयोग करने से निश्चित रूप से विद्युत दुर्घटनाएं कम की जा सकती हैं। उन्होंने संविदा कर्मियों को विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के तरह-तरह के उपाय बताए। कार्यशाला में महाप्रबंधक संतोष चौरसिया, बलिया के एरिया मैनेजर शैलेश सिंह, पूर्वांचल के कई सर्किल से आए कंपनी के मैनेजर आशीष यादव, अजय त्रिपाठी, आलोक दुबे, सुपरवाइजर विनीत और पीयूष त्रिपाठी मौजूद थे।