Breaking News

बलिया : महिलाओ को जागरूक करने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर एसओ हल्दी ने लगवाये बैनर

बलिया : महिलाओ को जागरूक करने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर एसओ हल्दी ने लगवाये बैनर 
डॉ सुनील ओझा

हल्दी बलिया 30 दिसम्बर 2019 ।।महिला सशक्तिकरण को लेकर थानाध्यक्ष हल्दी सत्येंद्र कुमार राय द्वारा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों,विद्यालयो,मंदिरो,मस्जिदों आदि स्थानों पर महिलाओं के सुरक्षा व सम्मान के लिए बैनर लगवाया गया।बैनर पर वीमेन पावर लाइन नंबर 1090 ,112 सहित हल्दी थाने का 9454402998 अंकित किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर किसी भी महिला या लड़कियां अपने आप को कही असुरक्षित महसूस कर रही हो तो तत्काल इन नंबरों पर सम्पर्क करें।पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। साथ ही श्री राय ने यह भी कहा कि हमारे क्षेत्र में शोहदों की खैर नही है । अगर किसी ने महिलाओ छात्राओं के साथ छेड़खानी छींटाकशी करने की कोशिश भी की तो उसको सबसे पहले सार्वजनिक रूप से अपमानित कराया जाएगा फिर उसको जेल की हवा खिलायी जाएगी ।