Breaking News

मनियर बलिया: विद्यालय संस्थापक की 17 वी पुण्यतिथि पर ड्रेस एवं बैग पाकर चहके बच्चें, दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

मनियर बलिया: विद्यालय संस्थापक की 17 वी पुण्यतिथि पर ड्रेस एवं बैग पाकर चहके बच्चें, दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि




मनियर बलिया 2 दिसंबर 2019 ।। जिस मनीषी ने देवरार जैसे पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में 1998 में शिक्षा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये एक विद्यालय की स्थापना की थी, वह आज अपने 21 साल के सफर में प्रतिष्ठित शिक्षा के मंदिर के रूप में अपनी ख्याति अर्जित कर चुका है । विद्यालय की शुरुआत करने के चार साल के अंदर ही संस्थापक  स्व•त्रयम्बकेश्वर शुक्ल तो अलख जगाकर ईश्वर को प्यारे हो गये लेकिन
इनके उत्तराधिकारियों ने उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर आज उनकी कीर्ति को बढ़ा रहे है । आज सोमवार को देवरार स्थित बाबा भृगुनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक स्व•त्रयम्बकेश्वर शुक्ल की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज  विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और संस्थापक स्व शुक्ल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के प्रबंधक अविनाश शुक्ल द्वारा 51 बच्चों को स्कूल बैग एवं  21 बच्चो को ड्रेस दिया गया।   इस मौके पर प्रधानाचार्य चन्द्रकांत सिंह,और अध्यापक सुरेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र चौहान,अरबिंद वर्मा,अतुल सिंह,प्रीतम प्रजापति,अरुण पाण्डेय,आरती शुक्ल,सुषमा पाण्डेय,वर्तिका सिंह अनिता साहनी एवं अन्य उपस्थित रहे।