Breaking News

यूपी के बिजली विभाग का पीएफ घोटाला: जाने क्यों होगी यूपीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन से भी पूंछताछ

यूपी के बिजली विभाग का पीएफ घोटाला: जाने क्यों होगी यूपीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन से भी पूंछताछ
ए कुमार

लखनऊ 10 नवम्बर 2019 ।। पीएफ घोटाले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू पावर कार्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी। पीएफ की धनराशि के डीएचएफएल में निवेश के मामले में पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल की भी भूमिका पाई गई है।
ईओडब्ल्यू जल्द ही पूछताछ के लिए उन्हें लखनऊ बुला सकती है। साथ ही जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि 12 फर्जी ब्रोकर कंनियों के सहारे डीएचएफएल में निवेश किया गया। यह फर्म किसकी थी? कहां की थी? और इन फर्मों की क्या भूमिका थी, इसकी भी जांच की जा रही है।
ईओडब्ल्यू के डीजी राजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि डीएचएफएल में निवेश की पत्रावली पर जिन-जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, उन सभी से सवाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जानकारी हुई कि कुल 14 ब्रोकर फर्मों ने निवेश कराने में योगदान दिया था।