हादसा : नरही बलिया - बेंच पर बैठे हुए थे कि काल बनकर गिरी पेड़ की डाली, एक की मौत, दो अन्य घायल
बेंच पर बैठे हुए थे कि काल बनकर गिरी पेड़ की डाली, एक की मौत, दो अन्य घायल
नरही बलिया 5 नबम्बर 2019 ।। थाना क्षेत्र के पिपरा कलां में सीमेंट के बेंच पर बैठे तीन लोगों के ऊपर सहजन के पेड़ की डाली काल बनकर गिरी ,जिसके गिरने से एक की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई , वही एक गंभीर रूप से घायल हो गए जब कि तीसरे को मामूली चोट आई है। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
बताया जाता है कि पिपरा कला गांव में एक माह पहले ग्राम प्रधान मीना देवी द्वारा गांव के राजभर बस्ती में लोगों के बैठने के उद्देश्य से सीमेंट का बेंच रखवाया गया था । मंगलवार की सुबह आठ बजे उस बेंच पर बस्ती के आदित्य कुमार राजभर 20 वर्ष पुत्र प्रेम नाथ राजभर, हरिश राय राजभर 60 वर्ष,व गजेन्द्र राजभर 15 वर्ष पुत्र गौरीशंकर राजभर बैठे थे कि पास ही सहजन का पेड़ था जिसकी एक बड़ी डाल अपने आप टूट कर बेंच पर बैठे लोगों पर गिर गया । जिसमें दबने से आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हरिश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया ,जहां उनका इलाज चल रहा है। तीसरे बैठे गजेन्द्र राजभर को मामूली चोट लगी थी जिनको गांव पर ही प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। बता दे कि इसी गांव की निक्की 10 वर्ष रविवार को अर्घ्य देने गांव से चल कर बड़का खेत पलियाखास गांव के बगल में गंगा के छाड़न में गयी थी कि डूबने से मौत हो गई । अभी लोग निक्की की मौत से उबर भी नहीं पाएं थे कि दूसरी घटना ने गांव को झकझोर कर रख दिया।नरही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
नरही बलिया 5 नबम्बर 2019 ।। थाना क्षेत्र के पिपरा कलां में सीमेंट के बेंच पर बैठे तीन लोगों के ऊपर सहजन के पेड़ की डाली काल बनकर गिरी ,जिसके गिरने से एक की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई , वही एक गंभीर रूप से घायल हो गए जब कि तीसरे को मामूली चोट आई है। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
बताया जाता है कि पिपरा कला गांव में एक माह पहले ग्राम प्रधान मीना देवी द्वारा गांव के राजभर बस्ती में लोगों के बैठने के उद्देश्य से सीमेंट का बेंच रखवाया गया था । मंगलवार की सुबह आठ बजे उस बेंच पर बस्ती के आदित्य कुमार राजभर 20 वर्ष पुत्र प्रेम नाथ राजभर, हरिश राय राजभर 60 वर्ष,व गजेन्द्र राजभर 15 वर्ष पुत्र गौरीशंकर राजभर बैठे थे कि पास ही सहजन का पेड़ था जिसकी एक बड़ी डाल अपने आप टूट कर बेंच पर बैठे लोगों पर गिर गया । जिसमें दबने से आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हरिश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया ,जहां उनका इलाज चल रहा है। तीसरे बैठे गजेन्द्र राजभर को मामूली चोट लगी थी जिनको गांव पर ही प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। बता दे कि इसी गांव की निक्की 10 वर्ष रविवार को अर्घ्य देने गांव से चल कर बड़का खेत पलियाखास गांव के बगल में गंगा के छाड़न में गयी थी कि डूबने से मौत हो गई । अभी लोग निक्की की मौत से उबर भी नहीं पाएं थे कि दूसरी घटना ने गांव को झकझोर कर रख दिया।नरही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।




