Breaking News

नगरा( बलिया )में बोले प्रो योगेंद्र सिंह : खेलकूद से जहां शरीर स्वस्थ होता है तो वही मिलती है मानसिक शांति, हमेशा प्रतियोगिताओं में भाग ले छात्र


 नगरा बलिया में बोले प्रो योगेंद्र सिंह : खेलकूद से जहां शरीर स्वस्थ होता है तो वही मिलती है मानसिक शांति, हमेशा प्रतियोगिताओं में भाग ले छात्र
संतोष द्विवेदी






नगरा बलिया 15 नवम्बर 2019 ।। श्री नरहेजी पीजी कालेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन तथा खेलकूद पताका का झंडारोहण कर किया। इस दौरान दौड़ सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने पथ संचलन किया।जिसकी सलामी मुख्य अतिथि प्रो. योगेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि द्वय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के संकायाध्यक्ष प्रो चतुर्भुज नाथ तिवारी व देवेन्द्र पीजी कालेज बेल्थरारोड के प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह ने लिया। इसके बाद प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मशाल देकर रवाना किया।
                  कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने कहा कि अच्छे जीवन के निर्माण के लिए खेलकूद का महत्व सदैव बना रहता है। इससे जहां हमें मानसिक शांति मिलती है वहीं शरीर भी स्वस्थ रहता है।उन्होंने प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं से निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए लगातार परिश्रम करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि प्रो चतुर्भुज नाथ तिवारी ने कहा कि खेलकूद का अनुशासन जीवन में हर क्षण काम आता है। प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह ने शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ समाज के अनुशासन के लिए खेलकूद को जरूरी बताया। प्रतियोगिता के 15 सौ मीटर बालक वर्ग की दौड़ में गांधी महाविद्यालय के दीपक पासवान प्रथम, एससी कालेज के मंजीत यादव द्वितीय, एससी कालेज के मन्नू यादव तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में नरहेजी पीजी कालेज की जुबैदा प्रथम, इसी कालेज की मोनी गोंड द्वितीय तथा किसान पीजी कालेज की रिंकी प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप पुरुष वर्ग में गांधी महाविद्यालय के अर्जुन कुमार प्रथम, देवेन्द्र पीजी कालेज के सुधीर कुमार मौर्य द्वितीय तथा कुवर सिंह पीजी कालेज के पंकज यादव तृतीय स्थान पर रहे वहीं गोला प्रक्षेप महिला वर्ग में देवेन्द्र पीजी कालेज की गिरजा विश्वकर्मा प्रथम, श्रेया यादव द्वितीय तथा गांधी पीजी कालेज की सोनामती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सभी विजेता प्रतिभागियों को कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह ने मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व नरहेजी पीजी कालेज नरही के सचिव डॉ विजय नारायण सिंह उर्फ गोपाल जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वय को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह तथा बुके प्रदान कर सम्मानित किया। कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।संयोजक फूल बदन सिंह, क्रीड़ा सचिव राम जी सिंह,डॉ श्वेता सिंह, राजेश सिंह, प्रदीप मिश्र, डॉ अच्युतानंद चौबे,बृजेश पांडेय आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डाॅ. कृष्ण मोहन ने किया।प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह ने आगंतुक अतिथियों, शिक्षकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।