Breaking News

लखनऊ : छठ महापर्व की तैयारियां शुरू, कल से 4 दिन का त्योहार

छठ महापर्व की तैयारियां शुरू, कल से 4 दिन का त्योहार 
ए कुमार


लखनऊ 30 अक्टूबर 2019 ।।
छठ पूजा के त्योहार को महापर्व कहा जाता है. ये पर्व कार्तिक मास के षष्ठी को मनाया जाता है इसलिए इसे छठ पर्व कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि छठ पूजा के चार दिनों के दौरान सूर्य और छठी माता की पूजा करने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है


बिहार समेत देश के तमाम हिस्सों में छठ पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं. बांस की डलिया और सूप बनकर तैयार हो गई हैं और श्रद्धालु इन्हें खरीदने के लिए घरों से निकल रहे हैं.



छठ पूजा में बांस की सूप-डलिया का बहुत महत्व होता है. व्रती महिलाएं इनमें ही पूजन सामग्री लेकर घाट तक जाती हैं.



बाजार में मिट्टी के चूल्हे मिलने शुरू हो गए हैं. छठ पूजा का सारा प्रसाद इन मिट्टी के चूल्हों पर ही बनता है.



इस मिट्टी के चूल्हे में आम की लकड़ी जलाकर प्रसाद बनाने का काम किया जाता है.



छठ पूजा के लिए घाटों की सफाई की जा रही है. आपको बता दें 31 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ छठ पूजा व्रत की शुरुआत होगी.