Breaking News

सावधान गरीब परिजन : अगर आप केंद्रीय कानून के तहत आरक्षित 25 प्रतिशत कोटे से बड़े अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने का मंसूबा पाले है तो यह खबर आप जरूर देखें , बलिया से सच्ची तस्वीर

सावधान गरीब परिजन : अगर आप केंद्रीय कानून के तहत आरक्षित 25 प्रतिशत कोटे से बड़े अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने का मंसूबा पाले है तो यह खबर आप जरूर देखें , बलिया से सच्ची तस्वीर
मधुसूदन सिंह


बलिया 17 अक्टूबर 2019 ।। सरकार द्वारा गरीबो के बच्चों को बड़े बड़े अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अमीरों के बच्चों के साथ पढ़ाने की मंशा को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल ध्वस्त करने में लगे हुए । कानूनन 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का या तो ये लोग प्रवेश लेते ही नही , या अगर बेसिक शिक्षा अधिकारी के दबाव में प्रवेश ले भी लेते है तो उन गरीब बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करते है कि वह बच्चा कक्षा के अन्य छात्रों से नजर भी नही मिला पाता है । यह खबर जहां भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को हकीकत से अवगत कराएगी , वही इस कानून के तहत अपने बच्चों का प्रवेश कराकर अच्छी शिक्षा दिलाने की सोच रखने वाले अभिभावकों को सचेत करेगी । हम बात कर रहे है बलिया शहर में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल "सेंट थामस" की जहां सरकारी योजना के तहत यूकेजी में प्रवेश पायी बच्ची को इस स्कूल की अध्यापिकाएं न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की है बल्कि गरीब और गदही जैसे शब्दों से संबोधित करके कक्षा की पिछली कतार में बैठाती है । जब बच्ची पर ज्यादतियों की इंतेहा हो गयी तो इसकी मां स्कूल परिसर पहुंच कर पहले प्रिंसिपल से शिकायत की , जब कोई सुनवाई नही हुई तो मीडिया को दिये अपने बयान में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कह रही है । सवाल यह है कि जिस शिक्षक और स्कूल पर बच्चों को बौद्धिक रूप से तराशने , सामाजिक समरसता का पाठ कक्षा से ही सिखाने की महती जिम्मेदारी हो, अगर वही बच्चो के मध्य उच्च नीच ,अमीर गरीब का भाव भरे तो ,देश की भावी पीढ़ी किस ओर जाएगी अंदाजा लगाया जा सकता । अब अगर ऐसे अध्यापको और विद्यालयों पर कार्यवाही नही होगी तो सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना अपने लक्ष्य से भटक कर असफल हो जाएगी । साथ ही मेरा इस कानून के सहारे प्रवेश कराकर अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों से अनुरोध है कि कम से कम आधा घण्टा अपने बच्चे के साथ बैठकर यह जानने का प्रयास कीजिये कि कही बलिया के सेंट थॉमस स्कूल वाली घटना आपके बच्चे के साथ भी तो नही हो रही है ।ध्यान से देखियेगा क्या इस मासूम के चेहरे से आपको गरीब अमीर या उच्च नीच दिखता है ।

बाईट-बच्ची की माँ दुर्गा देवी