Breaking News

मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण

मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण 



बलिया 27 सितम्बर 2019 ।।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डा० पी०के० मिश्रा द्वारा बाढ़ क्षेत्र बैरिया का निरीक्षण किया गया। मुख्य  चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी बाढ़ चौकियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की आमजन को दवा की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम को सख्त निर्देश दिया गया कि सुबह 10:00 बजे से लेकर देर रात तक बाढ़ पीड़ितों की मेडिकल सहायता के लिए कार्य करते रहें अगर दवा का अभाव हो तो CMSD स्टोर से दवा ले ।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गयी और समस्त कर्मचारियों को चेतावनी दी गयी कि अपने कार्य स्थल पर समय से उपस्थित रहें,अगर कोई कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर समय से उपस्थित होकर अपना कार्य नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कि जाएगी |