बलिया से बड़ी खबर : लकीर के फ़क़ीर वाली कहावत हुई चरितार्थ , महाविद्यालय गंगा की बाढ़ में डूबा है फिर भी चुनाव अधिकारी ने जारी कर दी चुनावी अधिसूचना, सबसे बड़ा सवाल क्या बाढ़ में भी होंगे दुबेछपरा महाविद्यालय में चुनाव ?
बलिया से बड़ी खबर : लकीर के फ़क़ीर वाली कहावत हुई चरितार्थ , महाविद्यालय गंगा की बाढ़ में डूबा है फिर भी चुनाव अधिकारी ने जारी कर दी चुनावी अधिसूचना, सबसे बड़ा सवाल क्या बाढ़ में भी होंगे दुबेछपरा महाविद्यालय में चुनाव ?
मधुसूदन सिंह
बलिया 17 सितम्बर 2019 ।। सच ही बुजुर्ग कहते थे कि पढ़ाई लिखायी ही सबकुछ नही होता है , व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है । अगर आपके पास व्यवहारिक ज्ञान नही है तो आपकी सारी योग्यता का कोई मोल नही है और आप को ही लोग लकीर का फ़क़ीर कहने लगते है । जी हां , यह कहावत चरितार्थ हुई है दुबेछपरा महाविद्यालय में , जहां छात्र संघ चुनाव के लिये नियुक्त चुनाव अधिकारी के एक फरमान के कारण , जिसमे इन्होंने महाविद्यालय में बाढ़ का पानी घुटनो तक भरे होने के वावजूद जिलाधिकारी के पिछले दिनों के आदेश पर चुनाव की घोषणा कर दी । चुनाव की घोषणा होते ही विद्यालय के अध्यापकों, छात्र छात्राओं और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है । आखिर इस चुनावी कार्यक्रम को अमलीजामा कहां और कैसे पहनाया जाएगा ? क्या चुनाव पानी के परिसर में रहते हुए कराया जाएगा ? क्या चुनाव अधिकारी को विद्यालय और आसपास के लोगो की बाढ़ के कारण दुर्दशा और बेघर होने की पीड़ा नही दिखायी दी ? चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुबे छपरा, बलिया में छात्र संघ चुनाव 2019-20 की अधिसूचना आज दिनांक 17/09/2019 को जारी कर दी है। महाविद्यालय में छात्र संघ निर्वाचन हेतु नामांकन दिनांक 20/09/2019 एवं निर्वाचन दिनांक 29/09/2019 को होगा।महाविद्यालय में पानी लगा है।देखना ये है नामांकन कहाँ होगा ?
मधुसूदन सिंह
बलिया 17 सितम्बर 2019 ।। सच ही बुजुर्ग कहते थे कि पढ़ाई लिखायी ही सबकुछ नही होता है , व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है । अगर आपके पास व्यवहारिक ज्ञान नही है तो आपकी सारी योग्यता का कोई मोल नही है और आप को ही लोग लकीर का फ़क़ीर कहने लगते है । जी हां , यह कहावत चरितार्थ हुई है दुबेछपरा महाविद्यालय में , जहां छात्र संघ चुनाव के लिये नियुक्त चुनाव अधिकारी के एक फरमान के कारण , जिसमे इन्होंने महाविद्यालय में बाढ़ का पानी घुटनो तक भरे होने के वावजूद जिलाधिकारी के पिछले दिनों के आदेश पर चुनाव की घोषणा कर दी । चुनाव की घोषणा होते ही विद्यालय के अध्यापकों, छात्र छात्राओं और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है । आखिर इस चुनावी कार्यक्रम को अमलीजामा कहां और कैसे पहनाया जाएगा ? क्या चुनाव पानी के परिसर में रहते हुए कराया जाएगा ? क्या चुनाव अधिकारी को विद्यालय और आसपास के लोगो की बाढ़ के कारण दुर्दशा और बेघर होने की पीड़ा नही दिखायी दी ? चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुबे छपरा, बलिया में छात्र संघ चुनाव 2019-20 की अधिसूचना आज दिनांक 17/09/2019 को जारी कर दी है। महाविद्यालय में छात्र संघ निर्वाचन हेतु नामांकन दिनांक 20/09/2019 एवं निर्वाचन दिनांक 29/09/2019 को होगा।महाविद्यालय में पानी लगा है।देखना ये है नामांकन कहाँ होगा ?
Post Comment