Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : भीमपुरा थाने के फाल्वर ने थाना परिसर में फांसी लगाकर की आत्महत्या , मचा हड़कम्प

बलिया से बड़ी खबर : भीमपुरा थाने के फाल्वर ने थाना परिसर में फांसी लगाकर की आत्महत्या , मचा हड़कम्प
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 3 सितम्बर 2019 ।। बलिया जनपद के भीमपुरा थाना के एक फाल्वर द्वारा रात में रसोईघर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आयी है ।बता दे कि पुलिस बैरक के बगल में ही रसोइघर है । यह घटनारात की किसी समय की है , सुबह इस बात की जानकारी पुलिस को हुई । इसने खाना बनाने के बाद किन  कारणों से फाँसी लगायी , यह पता नही चल पाया है।
अभी पिछले 6 अगस्त को सिकंदरपुर से इसकी भीमपुरा में तैनाती हुई थी।मृतक फाल्वर  अनिल मौर्य थाना जमानिया के गाज़ीपुर का  निवासी था ।
पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक फ़ॉलोअर मंदबुद्धि का था।
SP बलिया देवेन्द्र नाथ मौके पर पहुंचे है।