बलिया : हल्दी पुलिस को मिली सफलता : एक को गांजे के साथ तो दूसरे को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
हल्दी पुलिस को मिली सफलता : एक को गांजे के साथ तो दूसरे को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
हल्दी,बलिया 1 सितंबर 2019 ।।पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत हल्दी पुलिस ने अलग अलग जगहों से दो लोगों को क्रमशः गाँजा और कट्टे के साथ रविवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि उपनिरीक्षक जटाशंकर चौबे के मोबाइल पर मुखबिर से सूचना मिली कि गंगा पार जवहीँ गांव से एक व्यक्ति गाँजा लेकर जा रहा है । सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राघवराम यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ गंगा घाट स्थित कृपाल बाबा के स्थान के पास जाल बिछा दिया। लगभग 4:30 बजे सुबह एक व्यक्ति मोटरसाइकल से आता दिखाई दिया। जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 1.200 किलो गाँजा मिला ।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम उमाशंकर चौबे पुत्र सुरेंद्र नाथ चौबे निवासी जवहीँ दियर थाना हल्दी बताया।इसी क्रम में उप निरीक्षक जटाशंकर चौबे अपने हमराहियों के साथ गश्त में बसुधारपाह जा रहे थे । कि लगभग सुबह 03:15 बजे हल्दी सहतवार मार्ग स्थित बसुधरपाह मोड़ पर बजरंगबली मंदिर के पास एक बोलेरो तेजी में आती हुई दिखाई दी।संदेह के आधार पर उसे रोका गया
।तो व्यक्ति पुलिस देख गाड़ी छोड़ भागने लगा। जिसे सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 303 बोर का कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम नवीन सिंह पुत्र भृगुनाथ सिंह निवासी नवपुरा थाना रसड़ा बलिया बताया ।दोनों को पुलिस ने अलग अलग धाराओं में क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 94/19धारा8/20एन डी पी एस तथा93/19धारा 3/7/25आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय भेज दिया।तथा दोनों अभियुक्त की मोटरसाइकल बीआर 03जेड4709 तथा बोलेरो यूपी60एबी 9086 का कागज नही रहने पर मोटर वाहन एक्ट 207 के तहत सीज कर दिया।पुलिस टीम में कांस्टेबल राजबहादुर यादव,अमरदेव यादव आदि हमराही उपस्थित थे।
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
हल्दी,बलिया 1 सितंबर 2019 ।।पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत हल्दी पुलिस ने अलग अलग जगहों से दो लोगों को क्रमशः गाँजा और कट्टे के साथ रविवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि उपनिरीक्षक जटाशंकर चौबे के मोबाइल पर मुखबिर से सूचना मिली कि गंगा पार जवहीँ गांव से एक व्यक्ति गाँजा लेकर जा रहा है । सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राघवराम यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ गंगा घाट स्थित कृपाल बाबा के स्थान के पास जाल बिछा दिया। लगभग 4:30 बजे सुबह एक व्यक्ति मोटरसाइकल से आता दिखाई दिया। जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 1.200 किलो गाँजा मिला ।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम उमाशंकर चौबे पुत्र सुरेंद्र नाथ चौबे निवासी जवहीँ दियर थाना हल्दी बताया।इसी क्रम में उप निरीक्षक जटाशंकर चौबे अपने हमराहियों के साथ गश्त में बसुधारपाह जा रहे थे । कि लगभग सुबह 03:15 बजे हल्दी सहतवार मार्ग स्थित बसुधरपाह मोड़ पर बजरंगबली मंदिर के पास एक बोलेरो तेजी में आती हुई दिखाई दी।संदेह के आधार पर उसे रोका गया
।तो व्यक्ति पुलिस देख गाड़ी छोड़ भागने लगा। जिसे सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 303 बोर का कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम नवीन सिंह पुत्र भृगुनाथ सिंह निवासी नवपुरा थाना रसड़ा बलिया बताया ।दोनों को पुलिस ने अलग अलग धाराओं में क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 94/19धारा8/20एन डी पी एस तथा93/19धारा 3/7/25आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय भेज दिया।तथा दोनों अभियुक्त की मोटरसाइकल बीआर 03जेड4709 तथा बोलेरो यूपी60एबी 9086 का कागज नही रहने पर मोटर वाहन एक्ट 207 के तहत सीज कर दिया।पुलिस टीम में कांस्टेबल राजबहादुर यादव,अमरदेव यादव आदि हमराही उपस्थित थे।