Breaking News

लखनऊ से खुशखबरी : इस बार अक्टूबर में ही बच्चों को मिलेंगे स्वेटर

लखनऊ से खुशखबरी: इस बार अक्टूबर में ही बच्चों को मिलेंगे स्वेटर
ए कुमार
K लखनऊ 9 सितम्बर 2019 : सूबे के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को इस बार अक्टूबर में ही स्वेटर मिल जाएंगे। खरीदारी की व्यवस्था को पारदर्शी करने के लिए शासन ने जेम पोर्टल से खरीदारी के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। बीते सालों में स्वेटर की खरीदारी में काफी धांधली के मामले कई जिलों से प्रकाश में आए थे। ठंड खत्म होने के समय जनवरी अंत में स्वेटर बांटे गए थे। बता दें राजधानी में करीब 1840 और पूरे प्रदेश में 1,59000 विद्यालय हैं।
कमेटी में हैं यह लोग : 
जिलाधिकारी, सीडीओ, एडीएम सप्लाई, मुख्य कोषाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एव बीएसए को कमेटी में रखा गया है।

लेट लतीफी पर समाजसेवी ने की थी शिकायत : बीते सालों में प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को स्वेटर जनवरी के अंत तक बंटे थे। जिस पर समाजसेवी आलोक सिंह ने बीएसए लखनऊ और उच्चाधिकारियों से इस संबंध में शिकायत भी की थी। शिकायत में उन्होंने बच्चों की पीड़ा लिखते हुए पूछा था कि इस बार स्वेटर वितरण कब किए जाएंगे। बच्चों को अक्टूबर माह तक स्वेटर दे दिए जाएं तो उनका प्रयोग भी हो सकेगा।

शासन के आदेश पर सूबे के सभी जनपदों में जेम पोर्टल से होगी खरीदारी ,डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू

प्रदेश में पहली बार अब जेम पोर्टल के द्वारा स्वेटर की खरीदारी के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं। इस बाबत लखनऊ समेत अन्य जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित हो गई है। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बार स्वेटर अक्टूबर माह में बच्चों को मिल जाएंगे :  डॉ. अमर कांत सिंह, बीएसए लखनऊ

धांधली रोकने को शुरू हुई जेम पोर्टल व्यवस्था

सूत्रों के मुताबिक बीते सत्रों में स्कूल स्तर पर ग्राम प्रधानों एवं कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा मिलकर स्वेटर खरीदे जाते थे। इसमें धांधली की शिकायत आती थी और स्वेटर भी अच्छी क्वालिटी के नहीं रहते थे। इस बार सभी बच्चों को अच्छी क्वालिटी और समय से एक ही प्रकार के स्वेटर मिलें, इसके लिए शासन द्वारा यह व्यवस्था लागू की जा रही है।