हल्दी (बलिया) पुलिस को अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी : 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल की बरामद
हल्दी (बलिया) पुलिस को अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी : 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल की बरामद
हल्दी बलिया 9 सितम्बर 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम, दशहरा, दीपावली, छठ इत्यादि को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में रविवार को उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय हमराह थाना हल्दी ने जरिये मुखबिर सूचना पर दो व्यक्ति चोरी की मो0सा0 लेकर शक्ति माई मन्दिर नई बस्ती हासनगर पहुँचे कि पुलिस टीम को आता देख कर बैठे हुए दो व्यक्ति मो0सा0 स्टार्ट कर भागना चाहे जिनमें से एक व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति मो0सा0 छोड़कर भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम रविन्द्र कुमार यादव पुत्र शोभनारायण यादव निवासी ग्राम कदम डेरा थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम हरेन्द्र यादव पुत्र दिनानाथ चौधरी निवासी ग्राम दोहरा थाना बिहीया जनपद भोजपुर बिहार बताया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि बरामद मो0सा0 पल्सर रंग लाल बिना नम्बर दिनांक 02.12.2018 को ग्राम बलिहार थाना हल्दी से चोरी किया हूँ मेरे साथ हरेन्द्र यादव भी था, तथा दूसरी मो0सा0 पल्सर काला नं0 BR24 J9817 जो मेरे साथी हरेन्द्र की है वह भी चोरी की है उसके साथ मैं भी था ।उक्त गाड़ियों को बेचने के लिये ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे कि पकड़ लिये गये। इस सम्बन्ध में थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
रविन्द्र कुमार यादव पुत्र शोभनारायण यादव निवासी ग्राम कदम डेरा थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार ।
फरार अभियुक्त-
हरेन्द्र यादव पुत्र दिनानाथ चौधरी निवासी ग्राम दोहरा थाना बिहीया जनपद भोजपुर बिहार।
बरामदगी
1- 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर रंग लाल (बिना नम्बर) इं0 नं0-DHZCCC10048 ,चे0नं0-ND2A11CZ2CCC10651
2- 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर रंग काला (BR24 J9817) इं0 नं0-DHGBTL10266, चे0नं0-2DHDHZZTCL25571
अनावरित अभियोग
मु0अ0स0-131/18 धारा- 379 भादवि थाना हल्दी बलिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय हमराह थाना हल्दी बलिया।
हल्दी बलिया 9 सितम्बर 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम, दशहरा, दीपावली, छठ इत्यादि को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में रविवार को उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय हमराह थाना हल्दी ने जरिये मुखबिर सूचना पर दो व्यक्ति चोरी की मो0सा0 लेकर शक्ति माई मन्दिर नई बस्ती हासनगर पहुँचे कि पुलिस टीम को आता देख कर बैठे हुए दो व्यक्ति मो0सा0 स्टार्ट कर भागना चाहे जिनमें से एक व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति मो0सा0 छोड़कर भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम रविन्द्र कुमार यादव पुत्र शोभनारायण यादव निवासी ग्राम कदम डेरा थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम हरेन्द्र यादव पुत्र दिनानाथ चौधरी निवासी ग्राम दोहरा थाना बिहीया जनपद भोजपुर बिहार बताया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि बरामद मो0सा0 पल्सर रंग लाल बिना नम्बर दिनांक 02.12.2018 को ग्राम बलिहार थाना हल्दी से चोरी किया हूँ मेरे साथ हरेन्द्र यादव भी था, तथा दूसरी मो0सा0 पल्सर काला नं0 BR24 J9817 जो मेरे साथी हरेन्द्र की है वह भी चोरी की है उसके साथ मैं भी था ।उक्त गाड़ियों को बेचने के लिये ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे कि पकड़ लिये गये। इस सम्बन्ध में थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
रविन्द्र कुमार यादव पुत्र शोभनारायण यादव निवासी ग्राम कदम डेरा थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार ।
फरार अभियुक्त-
हरेन्द्र यादव पुत्र दिनानाथ चौधरी निवासी ग्राम दोहरा थाना बिहीया जनपद भोजपुर बिहार।
बरामदगी
1- 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर रंग लाल (बिना नम्बर) इं0 नं0-DHZCCC10048 ,चे0नं0-ND2A11CZ2CCC10651
2- 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर रंग काला (BR24 J9817) इं0 नं0-DHGBTL10266, चे0नं0-2DHDHZZTCL25571
अनावरित अभियोग
मु0अ0स0-131/18 धारा- 379 भादवि थाना हल्दी बलिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय हमराह थाना हल्दी बलिया।