Breaking News

हल्दी बलिया : उपेक्षा से उपजा आक्रोश :सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने किया गुस्से का इजहार

उपेक्षा से उपजा आक्रोश :सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने किया गुस्से का इजहार

डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट 

हल्दी बलिया 2 सितम्बर 2019 ।।जब ज़िम्मेदार नहीं सुनते तो अपनी पीड़ा जताने का लोग तरह तरह के जतन करते हैं। टूट चुकी सड़क के नहीं बनने से परेशान लोगों ने सोमवार को जलमग्न सड़क पर धान की रोपाई कर अपने गुस्से का इज़हार किया। क्षेत्र के ग्रामसभा मुड़ाडीह के कुआ नंबर एक गांव से सोनवानी - मुड़ाडीह मार्ग को जोडने वाली लगभग एक किमी सड़क बिल्कुल टूट चुकी है। जगह जगह गड्ढों व कीचड़ में तब्दील हो चुकी सड़क पर चलना बहुत ही दुरूह काम हो गया है। इस सड़क को बनवाने के लिए काफी दिनों से लोग मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन गांव वालों की कही सुनवाई नहीं हो रही।
 बरसात होने के बाद सड़क पर जलजमाव हो गया है। सोमवार को गुस्साएं गांव वालों ने समाजसेवी विवेक कुमार सिंह की अगुवाई में धान की रोपाई कर विरोध दर्ज कराया। इस सम्बन्ध में मुड़ाडीह के ग्रामप्रधान राजीव कुमार सिंह डब्लू ने बताया कि यह सड़क पीडब्लूडी के अंतर्गत आती है।इसको बनवाने के लिए मैने भी कई बार अधिकारियों के मुलाकात की ।लेकिन कोई बात नही बनी।पीडब्लूडी में होने के कारण ग्रामसभा से इस पर कार्य नही किया जा सकता।वही गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह सड़क 20 फिट चौड़ी थी । लेकिन सड़क पर सीढ़िया आदि बना कर अतिक्रमण होने से सड़क अब 14 फिट के करीब ही बची है। उन्होंने उपजिलाधिकारी बैरिया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस मौके पर व्यास सिंह,निर्मल यादव,सोमनाथ उपाध्याय, मनेंद्र उपाध्याय,उजारन तुरहा,शंकर केशरवानी,पुर्णवासी गोंड़, राधेश्याम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।