Breaking News

देवरिया की महिला आरक्षी जुलेखा की आत्महत्या ने आया ट्विस्ट : सिपाही हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

देवरिया की महिला आरक्षी जुलेखा की आत्महत्या ने आया ट्विस्ट : सिपाही हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 महिला सिपाही के मोबाइल पर अंतिम कॉल सिपाही का ही था

परशुरामपुर थानाक्षेत्र के पकड़ी बाबू गांव का रहने वाला है सिपाही  
  


 देवरिया 28 सितम्बर 2019 ।। महिला सिपाही जुलेखा की आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी सिपाही को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर उसे जेल भेज दिया गया। महिला सिपाही के नंबर पर अंतिम कॉल इसी सिपाही की थी, जिससे लंबी बातचीत भी हुई थी। एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस मामले में आरोपी बनाई गई महिला सिपाही की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।
बुधवार की देर शाम बनकटा थाने में तैनात महिला सिपाही ने सदर कोतवाली स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर जान दे दी थी। गाजीपुर के कासिमाबाद के सोनबरसा गांव के रहने वाले पिता मुमताज की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात सिपाही वीरेंद्र कन्नौजिया और महिला सिपाही प्रीति यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। महिला सिपाही के मोबाइल की जांच में पता चला कि सिपाही वीरेंद्र कन्नौजिया से उसकी लंबी बातचीत होती थी। आत्महत्या से पहले भी उसने वीरेंद्र से ही बात की थी ।