नरही बलिया : मां सरस्वती के मानस पुत्र अशोक राय को अश्रुपूरित नेत्रो से दी गयी अंतिम श्रद्धांजलि, पूर्व मंत्री नारद राय समेत गणमान्य लोगों ने किया नमन
मां सरस्वती के मानस पुत्र अशोक राय को अश्रुपूरित नेत्रो से दी गयी अंतिम श्रद्धांजलि, पूर्व मंत्री नारद राय समेत गणमान्य लोगों ने किया नमन
मधुसूदन सिंह
नरही बलिया 28 सितम्बर 2019 ।। सरल सौम्य अनुशासित और क्षेत्र में मां सरस्वती के मानस पुत्र के रूप में सुविख्यात नरही निवासी अशोक राय की तेरही पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंच कर अपने अपने श्रद्धा सुमन अश्रुपूरित नेत्रो के साथ अर्पित किया । बता दे कि स्व अशोक राय क्षेत्र के अंग्रेजी से परास्नातक उपाधि प्राप्त करने के बावजूद आजीवन सरल और आम लोगो की तरह जीवन यापन करते रहे । युवाकाल में ओशो के शिष्य होने के बाद से इनकी लम्बी दाढ़ी भी इनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन गयी । घण्टो धारा प्रवाह अंग्रेजी में बोलने वाले स्व राय स्थानीय बच्चो में काफी लोकप्रिय थे । ये प्रत्येक वर्ष होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट में बच्चों के मध्य अंग्रेजी और हिंदी में धारा प्रवाह कमेंट्री भी करते थे । स्व अशोक राय सिरज बाबा इंटर कालेज के प्राचार्य भी रह चुके है । स्व अशोक राय का जन्म 14 अप्रैल 1958 को हुआ था,और इन्होंने 17 सितम्बर 2019 को 61 वर्ष की उम्र में इस नश्वर शरीर का परित्याग कर दिया ।
नरहीं बलिया शिक्षा क्षेत्र सोहाँव अंतर्गत शनिवार के दिन स्वर्गीय अशोक राय जी के तेरही के दिन एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र राय ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।श्रद्धांजलि सभा में विशिष्ट अतिथि नारद राय, अभिमन्यु राय ,अमरदेव राय, शिव कुमार राय,कृष्णानंद उपाध्याय ,आनंत प्रसाद राय,लाल मोहर राय,मयंक शेखर राय ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक प्रकट किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में कमला प्रसाद राय मनोज ने कहा कि अशोक राय मां सरस्वती के वरद पुत्र मनीषी एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।वे आजीवन एक कुशल शिक्षक के दायित्वों का निर्वहन किए।अंग्रेजी हिंदी और भोजपुरी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ रही।उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।अशोक राय जी को हृदय की गहराइयों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा हूं।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता कमला प्रसाद राय मनुज तथा संचालन जितेंद्र नाथ राय ने किया।आभार उनके बड़े भाई विनोद कुमार राय पूर्व प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज नरही ने व्यक्त किया।
मधुसूदन सिंह
नरही बलिया 28 सितम्बर 2019 ।। सरल सौम्य अनुशासित और क्षेत्र में मां सरस्वती के मानस पुत्र के रूप में सुविख्यात नरही निवासी अशोक राय की तेरही पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंच कर अपने अपने श्रद्धा सुमन अश्रुपूरित नेत्रो के साथ अर्पित किया । बता दे कि स्व अशोक राय क्षेत्र के अंग्रेजी से परास्नातक उपाधि प्राप्त करने के बावजूद आजीवन सरल और आम लोगो की तरह जीवन यापन करते रहे । युवाकाल में ओशो के शिष्य होने के बाद से इनकी लम्बी दाढ़ी भी इनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन गयी । घण्टो धारा प्रवाह अंग्रेजी में बोलने वाले स्व राय स्थानीय बच्चो में काफी लोकप्रिय थे । ये प्रत्येक वर्ष होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट में बच्चों के मध्य अंग्रेजी और हिंदी में धारा प्रवाह कमेंट्री भी करते थे । स्व अशोक राय सिरज बाबा इंटर कालेज के प्राचार्य भी रह चुके है । स्व अशोक राय का जन्म 14 अप्रैल 1958 को हुआ था,और इन्होंने 17 सितम्बर 2019 को 61 वर्ष की उम्र में इस नश्वर शरीर का परित्याग कर दिया ।
नरहीं बलिया शिक्षा क्षेत्र सोहाँव अंतर्गत शनिवार के दिन स्वर्गीय अशोक राय जी के तेरही के दिन एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र राय ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।श्रद्धांजलि सभा में विशिष्ट अतिथि नारद राय, अभिमन्यु राय ,अमरदेव राय, शिव कुमार राय,कृष्णानंद उपाध्याय ,आनंत प्रसाद राय,लाल मोहर राय,मयंक शेखर राय ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक प्रकट किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में कमला प्रसाद राय मनोज ने कहा कि अशोक राय मां सरस्वती के वरद पुत्र मनीषी एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।वे आजीवन एक कुशल शिक्षक के दायित्वों का निर्वहन किए।अंग्रेजी हिंदी और भोजपुरी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ रही।उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।अशोक राय जी को हृदय की गहराइयों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा हूं।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता कमला प्रसाद राय मनुज तथा संचालन जितेंद्र नाथ राय ने किया।आभार उनके बड़े भाई विनोद कुमार राय पूर्व प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज नरही ने व्यक्त किया।