Breaking News

यूपी के मुरादाबाद से बड़ी खबर :एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय में मचा हड़कंप,शिकायत ना सुनने पर कार्यालय में आई महिला ने खाया जहर

यूपी के मुरादाबाद से बड़ी खबर :एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय में मचा हड़कंप,शिकायत ना सुनने पर कार्यालय में आई महिला ने खाया जहर
ए कुमार

मुरादाबाद 18 सितम्बर 2019 ।।
एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय में मचा हड़कंप

 शिकायत ना सुनने पर कार्यालय में आई महिला ने खाया जहर।

सूचना पर एस एस पी ने उपचार के लिए कराया अस्पताल मे भर्ती, हालत बिगडती देख किया हायर सेंटर रेफर ,दो साल पहले आरोपी मंगेतर से हुई थी शादी तय,एक माह पहले मगेतर ने शादी करने से किया साफ इन्कार,22अगस्त को महिला थाने मे हुआ था मुकदमा दर्ज,मगेतर गिरफ्तार न होने पर एस एस पी कार्यालय पर पहुंची थी गुहार लगाने, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के करूला का मामला।