बलिया कोतवाली में दर्ज हुआ तीन तलाक का पहला मुकदमा : कनीज फातिमा ने लिखायी अपने शौहर महताब आलम के खिलाफ एफआईआर
बलिया कोतवाली में दर्ज हुआ तीन तलाक का पहला मुकदमा : कनीज फातिमा ने लिखायी अपने शौहर महताब आलम के खिलाफ एफआईआर
बलिया 9 सितम्बर 2019 ।। मोदी सरकार द्वारा बनाया गया तीन तलाक कानून मुस्लिम महिलाओं के लिये सुरक्षा की एक ढाल बनता जा रहा है । कभी पर्दे के अंदर रहकर अपने शौहर और उसके परिजनों की ज्यादतियों को सहने की अपनी किस्मत समझने वाली महिलाएं अब अपने हक के लिये पर्दे से बाहर निकलना शुरू कर दी है । यह सब हो रहा है केंद्र की मोदी सरकार के तीन तलाक वाले कानून के कारण । बलिया कोतवाली में इस तीन तलाक कानून के तहत पहला मुकदमा पंजीकृत हो गया है । कन्नीज फातिमा नामक महिला ने अपने शौहर महताब आलम निवासी चोरकण्ड थाना कोतवाली बांसडीह, जनपद बलिया के खिलाफ 3 सितम्बर 2019 को बलिया में कोर्ट के बाहर तीन तलाक बोल कर तलाक देने के कारण लिखवायी है । कोतवाली बलिया की पुलिस आरोपी शौहर की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गयी है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कन्नीज फातिमा पुत्री स्व कलीमुल्लाह निवासी चोरकण्ड थाना बांसडीह कोतवाली जनपद बलिया का निकाह रिश्ते के ही महताब आलम पुत्र मंजूर अहमद निवासी चोरकण्ड थाना कोतवाली बांसडीह बलिया के साथ 6 मई 2004 को हुआ था । कन्नीज की माने तो उसका शौहर बुरी आदतों की गिरफ्त में था । शादी के तीन माह के अंदर ही उसने कन्नीज के सारे जेवरात बेचकर शराब आदि में उड़ा दिया और कन्नीज को मारने पीटने लगा और दहेज लाने के लिये प्रताड़ित करने लगा । इसके घर वाले भी दहेज लाने के लिये मारने पीटने लगे । कन्नीज ने दहेज के लिये हो रही प्रताड़ना की बात जब अपने पिता से कही तो वे समय समय पर महताब को कुछ रकम देने लगे । इसी बीच 2006 मे कन्नीज ने अमन आफताब और युरुज महताब नामक जुड़वां बच्चों को जन्म दिया । इसके वावजूद भी महताब और उसके परिजनों का व्यवहार नही बदला । दुर्भाग्य ने एक बार फिर कन्नीज पर कहर बरपाया और इससे पिता का साया छीन लिया । जब सितम सहने की हद पार हो गयी और शौहर ने तीन तलाक कहकर परिजनों के साथ घर से बच्चो समेत निकाल दिया तो कन्नीज ने बांसडीह कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी । जहां दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । इसी मुकदमे की पैरवी में महताब बलिया आया था जहां कोर्ट के बाहर एक बार फिर तलाक तलाक तलाक कहकर अपनी पत्नी को आजाद कर दिया । यह पीड़ित महिला अपने नाबालिग पुत्र और पुत्री के साथ बलिया स्थित अपनी बहन के घर रहकर न्याय के लिये भागदौड़ कर रही है ।
बलिया 9 सितम्बर 2019 ।। मोदी सरकार द्वारा बनाया गया तीन तलाक कानून मुस्लिम महिलाओं के लिये सुरक्षा की एक ढाल बनता जा रहा है । कभी पर्दे के अंदर रहकर अपने शौहर और उसके परिजनों की ज्यादतियों को सहने की अपनी किस्मत समझने वाली महिलाएं अब अपने हक के लिये पर्दे से बाहर निकलना शुरू कर दी है । यह सब हो रहा है केंद्र की मोदी सरकार के तीन तलाक वाले कानून के कारण । बलिया कोतवाली में इस तीन तलाक कानून के तहत पहला मुकदमा पंजीकृत हो गया है । कन्नीज फातिमा नामक महिला ने अपने शौहर महताब आलम निवासी चोरकण्ड थाना कोतवाली बांसडीह, जनपद बलिया के खिलाफ 3 सितम्बर 2019 को बलिया में कोर्ट के बाहर तीन तलाक बोल कर तलाक देने के कारण लिखवायी है । कोतवाली बलिया की पुलिस आरोपी शौहर की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गयी है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कन्नीज फातिमा पुत्री स्व कलीमुल्लाह निवासी चोरकण्ड थाना बांसडीह कोतवाली जनपद बलिया का निकाह रिश्ते के ही महताब आलम पुत्र मंजूर अहमद निवासी चोरकण्ड थाना कोतवाली बांसडीह बलिया के साथ 6 मई 2004 को हुआ था । कन्नीज की माने तो उसका शौहर बुरी आदतों की गिरफ्त में था । शादी के तीन माह के अंदर ही उसने कन्नीज के सारे जेवरात बेचकर शराब आदि में उड़ा दिया और कन्नीज को मारने पीटने लगा और दहेज लाने के लिये प्रताड़ित करने लगा । इसके घर वाले भी दहेज लाने के लिये मारने पीटने लगे । कन्नीज ने दहेज के लिये हो रही प्रताड़ना की बात जब अपने पिता से कही तो वे समय समय पर महताब को कुछ रकम देने लगे । इसी बीच 2006 मे कन्नीज ने अमन आफताब और युरुज महताब नामक जुड़वां बच्चों को जन्म दिया । इसके वावजूद भी महताब और उसके परिजनों का व्यवहार नही बदला । दुर्भाग्य ने एक बार फिर कन्नीज पर कहर बरपाया और इससे पिता का साया छीन लिया । जब सितम सहने की हद पार हो गयी और शौहर ने तीन तलाक कहकर परिजनों के साथ घर से बच्चो समेत निकाल दिया तो कन्नीज ने बांसडीह कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी । जहां दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । इसी मुकदमे की पैरवी में महताब बलिया आया था जहां कोर्ट के बाहर एक बार फिर तलाक तलाक तलाक कहकर अपनी पत्नी को आजाद कर दिया । यह पीड़ित महिला अपने नाबालिग पुत्र और पुत्री के साथ बलिया स्थित अपनी बहन के घर रहकर न्याय के लिये भागदौड़ कर रही है ।