बलिया : नगरा में संत गणिनाथ जयंती की रही धूम ,विशाल शोभायात्रा निकाल कर मनायी गयी जयंती
नगरा में संत गणिनाथ जयंती की रही धूम ,विशाल शोभायात्रा निकाल कर मनायी गयी जयंती
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 8 सितम्बर 2019 ।।अखिल भारतीय मद्धेशिया कांदु वैश्य महासभा एवं संत गणिनाथ सेवा संस्थान ब्लाक इकाई नगरा के तत्वावधान में रविवार को जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में कुलसंत श्री गणिनाथ जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। पूजन हवन के बाद संत शिरोमणि गणिनाथ जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। दर्जनों हाथी,घोड़े,ऊट,मनमोहक झांकियो एवं गाजे बाजे से सुसज्जित शोभायात्रा पूरा बाजार एवं गड़वार मोड़ का भ्रमण करने के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई।
सभा में स्वजातीय बन्धुओं संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत बेल्थरारोड के चेयरमैन दिनेश प्रसाद मद्धेशिया ने कहा कि बिना शिक्षा समाज का विकास नहीं हो सकता। मद्धेशिया समाज को अपना हक और अधिकार पाने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समाज के महापुरुषों की जयंती और उनके स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन करने से एकजुटता का समावेश होता है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत मधुबन के चेयरमैन शंकर जी मद्धेशिया ने कहा कि समाज संगठित होगा, तभी राजनीतिक हैसियत की भी पहचान बनेगी। कन्हैया गुप्ता, मन्नू गुप्ता, गोपाल जी, रमेश मद्धेशिया, ज्वाला प्रसाद,रिजवान भाई, उमेश पांडेय, प्रभुनाथ गुप्ता, मदन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता राम जी मद्धेशिया तथा संचालन पूर्व प्रधान गुलाब चन्द गुप्त ने किया।ब्लाक अध्यक्ष गोविंद जी मद्धेशिया ने आए हुए अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया।