Breaking News

वाराणसी में उफान पर सुरधनी : शहर की ओर गंगा का रूख, खतरे के निशान से चंद सेमी दूर,तटवर्ती इलाकों में रहने वालों की बढ़ी परेशानी,पलट प्रवाह से वरुणा भी तबाही की ओर

वाराणसी में उफान पर सुरधनी : शहर की ओर गंगा का रूख, खतरे के निशान से चंद सेमी दूर,तटवर्ती इलाकों में रहने वालों की बढ़ी परेशानी,पलट प्रवाह से वरुणा भी तबाही की ओर

लोग घर छोड़ने पर मजबूर
प्रशासनिक दावे फाइलों तक सीमित
ए कुमार

वाराणसी 17 सितम्बर 2019:मध्‍य प्रदेश में लगातार माह भर से बारिश के बाद वहां की नदियों में उफान आने के बाद पानी छोड़ दिया गया जो चंबल के रास्‍ते इटावा के पंचनद में पहले यमुना के जल में मिला और फ‍िर प्रयागराज में संगम के रास्‍ते अब पूर्वांचल में गंगा तबाही की ओर रुख कर चुका है। वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव जारी है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार की सुबह 8 बजे तक 70.02 मीटर तक पहुंच गया है। खतरे के निशान अब गंगा महज 24 सेमी दूर हैं। जिस रफ्तार से गंगा बढ़ रही हैं उम्मीद है कि मंगलवार रात गंगा खतरे की निशान तक पहुंच जाएंगी।

शहरी क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहीं गंगा

गंगा में बढ़ाव के कारण पानी कई नए इलाकों में घुस गया है। गंगा में बाढ़ के नाते वरुणा में भी जबरदस्त उफान हैं। वरुणा के उफान से वाराणसी में लोग ज्यादा परेशान हैं। सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। दर्जनों मकान पानी से घिर चुके हैं। लोगों की दिनचर्या घरों में कैद हो गई है। अनेक घरों के सामने तीन-तीन फीट तक पानी जमा होने के कारण बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है। लोगों ने हफ्ते-दस दिन का राशन जुटाना शुरू कर दिया है।

सामने घाट, मारुति नगर जममग्न

अस्सी नाले के रास्ते सोमवार शाम तक गंगा का जल नगवां स्थित रामेश्वर मठ के द्वार तक पहुंच गया। सामने घाट क्षेत्र की मारुति नगर कॉलोनी में डेढ़ सौ से अधिक मकान बाढ़ की जद में आ गए हैं। दर्जनों घरों के दरवाजे पर घुटने भर पानी लग गया है। जलस्तर में बढ़ाव को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने अपने मकान खाली कर दिए हैं। कई ऐसे मकान हैं जिनके सामने तीन फुट तक पानी लग चुका है। लोगों को आसपास के भवनों की बाउंड्री पर चढ़ कर जाना पड़ रहा है।

ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ी दुश्वारी

चिरईगांव ब्लॉक का ढाब इलाका बाढ़ से ज्यादाप्रभावित है। जहां सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसलें जलमग्न हो गयी हैं। जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। चौबेपुर क्षेत्र में नाद व गोमती नदी के पानी से पिपरी गांव घिर गया है। गांवों के संपर्क मार्ग डूब गए हैं। टेकुरी, लक्ष्मीसेनपुर, ढुढुंआ, शिवदशा, लूंठा, सरसौल, मुरीदपुर, रामपुर चन्द्रावती, गौरा उपरवार, भंदहां, ढंकवा, कैथी भगवानपुर आदि गांवों में फसलें जलमग्न हो गई हैं। एनडीआरएफ की टीम ने भी पड़ाव डाल दिया है। गंगा पार डोमरी गांव के निचले स्तर में पानी घुस गया है।