Breaking News

गोरखपुर : रेल कर्मचारी की दबंगई ,गेम खेलेंगे पर टिकट नहीं देंगे ,AVTM पर जाकर ले लो

गोरखपुर : रेल कर्मचारी की दबंगई ,गेम खेलेंगे पर टिकट नहीं देंगे ,AVTM पर जाकर ले लो
ए कुमार

गोरखपुर 2 सितम्बर 2019 ।।
भारतीय रेल के कर्मचारियों को कर्तव्य और निष्ठा का पाठ पढ़ना बहुत ही आवश्यक है क्यों कि मोबाइल में मस्त होने की वजह से टिकट देने से ही साफ मना कर दिया और कैसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं आप स्वयं सुन लीजिए । बाहर जाइए एडीपीएम पर ले लीजिए । जीआरपी को बुलाओ, यह मेरी फोटो खींच रहा है लेकिन अपनी गलती को नजरअंदाज करती हुई रेलवे आरक्षण काउंटर से कमर्शियल क्लर्क ईभा कुमारी ने लोकल पैसेंजर का टिकट देने से साफ मना कर दिया । उसकी मनमानी सुनकर पैसेंजर ने तुरंत अपने मोबाइल में उनकी वीडियो क्लिप बना ली जिसमें ईभा कुमारी की हरकतें कैद मिली ।यह मामला पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर के अनारक्षित टिकट काउंटर का है ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ किस तरह की सजा होनी चाहिए यह भारतीय रेल स्वयं तय करें ।

पैसेंजर विनय कुमार मिश्रा जी (9125198808) ने बड़ी ही चतुराई से अपनी बात को दोहराते हुए महिला क्लर्क शी नियम क़ानून की बातें करते हुए अपनी बात रखी लेकिन महिला क्लर्क अपने मोबाइल को रख कर जीआरपी को बुलाने की धमकी देने लगी ।