फेफना (बलिया) पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : बिहार ले जायी जा रही ट्रक समेत लगभग 70 लाख की विस्की बरामद, नो इंट्री में खड़ी होने वाली गाड़ियों के संग ढाबे पर खड़ी थी ट्रक
फेफना (बलिया) पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : बिहार ले जायी जा रही ट्रक समेत लगभग 70 लाख की विस्की बरामद, नो इंट्री में खड़ी होने वाली गाड़ियों के संग ढाबे पर खड़ी थी ट्रक
फेफना बलिया 2 सितम्बर 2019 ।। फेफना थाना प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पांडेय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर फेफना रसड़ा मार्ग पर स्थित सिंहपुर चट्टी के ढ़ाबे पर नो इंट्री के चलते खड़ी ट्रकों के बीच से विस्की से भरी ट्रक को पकड़ने में कामयाबी पायी है । बरामद ट्रक यूपी 21एन 6421 में हिट विस्की की 980 पेटियां (180 ml) रखी गयी थी । बरामद कुल 47040 शीशियों (लगभग साढ़े आठ हजार लीटर) की बिहार में बेचने पर लगभग 70 लाख रुपये आने का अनुमान लगाया गया है , वही ट्रक की कीमत लगभग 15 लाख आंकी गयी है । पुलिस टीम को देखकर ढ़ाबे पर उपस्थित किसी ने भी ट्रक को अपना नही बताया ।
इस बड़ी कामयाबी को प्राप्त करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक फेफना शशिमौली पांडेय, उप निरीक्षक महेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्रचेता , कांस्टेबल बलराम तिवारी आदि शामिल रहे ।
फेफना बलिया 2 सितम्बर 2019 ।। फेफना थाना प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पांडेय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर फेफना रसड़ा मार्ग पर स्थित सिंहपुर चट्टी के ढ़ाबे पर नो इंट्री के चलते खड़ी ट्रकों के बीच से विस्की से भरी ट्रक को पकड़ने में कामयाबी पायी है । बरामद ट्रक यूपी 21एन 6421 में हिट विस्की की 980 पेटियां (180 ml) रखी गयी थी । बरामद कुल 47040 शीशियों (लगभग साढ़े आठ हजार लीटर) की बिहार में बेचने पर लगभग 70 लाख रुपये आने का अनुमान लगाया गया है , वही ट्रक की कीमत लगभग 15 लाख आंकी गयी है । पुलिस टीम को देखकर ढ़ाबे पर उपस्थित किसी ने भी ट्रक को अपना नही बताया ।
इस बड़ी कामयाबी को प्राप्त करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक फेफना शशिमौली पांडेय, उप निरीक्षक महेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्रचेता , कांस्टेबल बलराम तिवारी आदि शामिल रहे ।