Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : 40 वर्षीय युवक का नदी में मिला शव , घर मे मचा कोहराम


 40 वर्षीय युवक का नदी में मिला शव , घर मे मचा कोहराम

सिकन्दरपुर (बलिया) 28 सितम्बर 2019 ।। थाना क्षेत्र के  लीलकर दियारे के घाघरा नदी के किनारे शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने नदी किनारे उतराया हुआ शव  देखकर शोरगुल मचाया जिसके बाद थोड़ी ही देर में  नदी किनारे भारी भीड़ लग गई। शव को जैसे-तैसे  ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला  जिसके बाद उसकी  पहचान की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर वर्मा भी पहुंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दिया सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह जब लीलकर गांव के लोग शौच के लिए नदी किनारे गए तो नदी में एक शव तैरता देख गांव के लोगो को बताया जैसे ही सूचना मिली लोग नदी किनारे पहुँच गए। बाद में ग्रामीणों में को को पानी से निकाला जिसके बाद उसकी पहचान लीलकर गांव निवासी रंगीला राजभर उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दीना राजभर के रूप में हुई।  जब घरवालों को मालूम हुआ तो घरवाले भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। इस सम्बन्द्ध में घरवालों का कहना था की रंगीला 3 दिन से घर नहीं आया हुआ था।